पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हथियार तस्कर दबोचा

तितावी : पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हथियार तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित से बड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 11:25 PM (IST)
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हथियार तस्कर दबोचा
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हथियार तस्कर दबोचा

तितावी : पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हथियार तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित से बड़ी संख्या में अवैध असलाह व हजारों रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस अब तस्कर की मदद से हथियार खरीदने वालों को तलाशेगी। पुलिस ने तस्कर को घेरा तो उसने फाय¨रग भी की।

तितावी थानाध्यक्ष सूबे ¨सह को सोमवार शाम जानकारी मिली कि हथियार तस्कर क्षेत्र के धौलरा गांव में चिरमा टीला के पास अवैध असलाह की खेप देने के लिए जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बाइक पर जा रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार युवक भागा, लेकिन पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फाय¨रग भी की। पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बाइक सवार युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 61 कारतूस, दो देसी तमंचे 315 बोर, खोका कारतूस व 2300 रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सलीम पुत्र जफर निवासी बढ़ी जनपद शामली बताया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया युवक काफी समय से हथियारों की तस्करी कर रहा था। इसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। पुलिस टीम में तितावी थानाध्यक्ष सूबे ¨सह, जसोई चौकी इंचार्ज राजकुमार, दरोगा जयप्रकाश, सिपाही महेन्द्र व शोकिन्द्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी