पुलिस ने 'चीता' चुराने वाला दबोचा

मुजफ्फरनगर : नई मंडी पुलिस ने गांधीनगर चौकी से पुलिस की 'चीता' बाइक चुराने वाले व फर्जी काग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 11:24 PM (IST)
पुलिस ने 'चीता' चुराने वाला दबोचा
पुलिस ने 'चीता' चुराने वाला दबोचा

मुजफ्फरनगर : नई मंडी पुलिस ने गांधीनगर चौकी से पुलिस की 'चीता' बाइक चुराने वाले व फर्जी कागजों के आधार पर चोरी के वाहनों को दूसरे जिले में बेचने वाले आरोपित को तीन बाइकों व एक स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भाग गया।

नई मंडी थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ मंडी योगेंद्र ¨सह ने बताया कि नई मंडी थाना प्रभारी हरशरण शर्मा को जानकारी मिली थी कि कुछ वाहन चोर चोरी की बाइकों को बेचने के इरादे से भोपा रोड पर मौजूद हैं। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर एक वाहन चोर को दबोच लिया। उसके पास से चोरी की बाइक तीन बाइकें व तीन स्कूटी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में वाहन चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश हुआ। आरोपित ने अपना नाम सचिन निवासी भरतिया कालोनी बताया। बताया कि वह अपने साथी संजू निवासी रायपुर नगली के साथ वाहन चोरी कर उन्हें फर्जी कागजातों के आधार पर बेच देता है या कबाड़ियों को बेचकर कटवा देता है। सीओ नईमंडी ने बताया कि बताया कि आरोपितों ने गांधी नगर से पुलिस की 'चीता' मोबाइल भी चोरी की थी। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी