रिश्वत लेते पकड़ा गया ऊर्जा निगम का लिपिक

खतौली (मुजफ्फरनगर) : पॉवर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता दफ्तर के लिपिक को मेरठ एंटी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 11:35 PM (IST)
रिश्वत लेते पकड़ा गया ऊर्जा निगम का लिपिक
रिश्वत लेते पकड़ा गया ऊर्जा निगम का लिपिक

खतौली (मुजफ्फरनगर) : पॉवर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता दफ्तर के लिपिक को मेरठ एंटी करप्शन की टीम ने 22 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

चंदसीना गांव हाल फकीरों वाली मस्जिद सराफान निवासी मेहराज पुत्र अकबर के भाई समंद के यहां पॉवर कारपोरेशन की टीम ने ज्यादा लोड पकड़ा था। अधिशासी अभियंता दफ्तर द्वितीय लिपिक आनंदपाल ने उससे बिल कम करने के लिए 37 हजार की रिश्वत मांगी थी। 28 फरवरी को उसने 15 हजार रुपये दिए थे। 22 हजार और देने थे। पीड़ित ने मेरठ एंटी करप्शन को मामले की जानकारी दी। एंटी करप्शन की टीम वहां पहुंच गई। मंगलवार को मेहराज 22 हजार रुपये लेकर लिपिक के पास पहुंचा। यहां टीम में शामिल इंस्पेक्टर जेके तोमर ने टीम के साथ आरोपित लिपिक को रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे कोतवाली ले आई और मुकदमा दर्ज कराया।

काफी दिन से लगे थे पकड़वाने में

पीड़ित मेहराज व राशिद कस्सार ने बताया कि लिपिक को इतनी रकम देने में असमर्थता जताई थी लेकिन वह रुपये की मांग कर रहा था। आरोप है कि इससे पहले भी कई लोगों से रिश्वत ले चुका था। परेशान होकर उन्हें एंटी करप्शन को अवगत कराना पड़ा।

chat bot
आपका साथी