छात्रों ने चमकाया न्यू वेल्किन का नाम न्यू वैल्किल पब्लिक स्कूल में आर्यन टापर

न्यू वेल्किल पब्लिक स्कूल जट मुझेड़ा में सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा। विद्यालय ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। फ्फरनगर जेएनएन। न्यू वेल्किल पब्लिक स्कूल जट मुझेड़ा में सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:23 PM (IST)
छात्रों ने चमकाया न्यू वेल्किन का नाम
न्यू वैल्किल पब्लिक स्कूल में आर्यन टापर
छात्रों ने चमकाया न्यू वेल्किन का नाम न्यू वैल्किल पब्लिक स्कूल में आर्यन टापर

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। न्यू वेल्किल पब्लिक स्कूल जट मुझेड़ा में सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा। विद्यालय ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में आर्यन त्यागी ने 97. 4 अंक प्राप्त कर प्रथम, सिन्टू 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अक्षिका कौशिक 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही जबकि कामर्स वर्ग में गुरुजिद्र सिंह 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, राजदीप सिंह 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व विधि तोमर ने 82.6 अंक प्राप्त कर तृतीय रहे। आर्यन त्यागी ने शारीरिक शिक्षा में अंग्रेजी में 96 अंक व रसायन विज्ञान में 99 तथा जीव विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किए जबकि पेंटिग में अवनी, तनु, विश्वास, गुरजिद्र ने 99 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के अध्यक्ष विनय प्रधान, उपाध्यक्ष केके आनंद, व्यवस्थापक दुष्यंत कुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी