1280 को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन

मोरना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को शुकतीर्थ स्थित श्रीकेवलानंद आश्रम में वैक्सीन शिविर लगाया गया। शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:34 PM (IST)
1280 को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन
1280 को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मोरना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को शुकतीर्थ स्थित श्रीकेवलानंद आश्रम में वैक्सीन शिविर लगाया गया। शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने फीता काटकर किया।

स्वास्थ्यकर्मी श्रुति व जौली चाहल ने 18 वर्ष व इससे ऊपर की आयु के 200 साधु-संतों व ग्रामीणों को टीके लगाए। शिविर में आशा बहन कुसुम, संतोष, रूपा, गीता, आंगनबाड़ी प्रभा व ममता तथा नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रीति पाल ने आधार कार्ड से पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान किया। शिविर में ट्रस्ट के अरविद गर्ग, शलभ गर्ग व उमाशंकर गर्ग आदि ने सहयोग प्रदान किया। पीएचसी के ब्लाक संदर्भ व्यक्ति विजय शर्मा ने बताया कि इसके अलावा मोरना, भोपा, चौरावाला, बेहड़ा सादात, टंढेड़ा, कटिया, ककरौली, भोकरहेडी व करहेड़ा समेत दस गांवों 1280 लोगों को कोरोना निरोधक वैक्सीन लगाई गई।

चिकित्सकों की उपलब्धि बताकर बढ़ाया मनोबल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में पीसीएमए डाक्टर्स एसोसिएशन एवं आयुर्वेदिक यूनानी पंजीकृत चिकित्सा संघर्ष समिति के तत्वावधान में सीएमई प्रोग्राम सेमिनार हुआ, जिसमें चिकित्सकों की विशेषताएं बताई गई। वहीं कोविड के दौरान अस्पताल में दी गई सुविधाओं का जिक्र कर चिकित्सकों को मनोबल बढ़ाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. बीके जैन ने किया। इस दौरान डा. सज्जाद मंजूर ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि किस तरह चार-पांच मरीज जो बिल्कुल आखिरी स्टेज में मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में आए थे, उनका समय पर इलाज किया गया। इससे उनकी जान बचाई गई। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले किडनी में भी स्टंट डालें गए, जो कि एक अनोखा कार्य रहा है। इस दौरान डा. जुनेद अंसारी ने नान-इनएसिव कार्डियोलाजी इको टीएमटी, ईसीजी और शुरुआती तौर पर हार्ट अटैक के बाद मरीजों की जान कैसे बचानी है, इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. रोहताश के यादव ने बताया कि वह इंटरवेंशनल रेडियोलाजी में पीजीआइ रोहतक में कार्य कर चुके हैं और कार्डियोलाजी के प्रोसीजर के बारे में काफी अनुभव है। सीएमई प्रोग्राम में करीब 200 चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें डा. एसके शर्मा, डा. अत्या सना, डा. आर के शर्मा, डा. जुबेर, डा. अल्वी, डा. आरके वर्मा, डा. वाईएस राठौर, डा. फहीम मलिक, डा. सुनील वशिष्ठ, डा. संगीता शर्मा, डा. प्रज्ञा जयसवाल, डा. विनय कुमार, डा. अदनान इलाही आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी