15,053 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि बुधवार को जिले में 15053 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। बुधवार को टीकाकरण केंद्रों पर 13180 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 12850 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 330 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:00 AM (IST)
15,053 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
15,053 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि बुधवार को जिले में 15,053 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। बुधवार को टीकाकरण केंद्रों पर 13,180 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 12,850 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 330 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार को आनलाइन स्लाट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 1873 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। गुडविल सोसायटी के तत्वावधान में ग्रैंड प्लाजा माल में निशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का उद्घाटन एडीएम एफ आलोक कुमार व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने किया। सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। सचिव होती लाल शर्मा ने सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संदीप जैन, मनोहर लाल कालरा, इंजीनियर लोकेश चंद्रा, कमल गोयल, बहोरन लाल, बीएम गुप्ता, एसपी कुच्छल, नवीन सिगल, विनोद सिगल, परसुन अग्रवाल, अनिल प्रकाश, अरविद गुप्ता, अजय अग्रवाल, एडवोकेट अखिलेश अग्रवाल, देवराज पंवार व प्रोफेसर सतीश मित्तल सहित अनेक लोग शामिल रहे।

जिले के छह लोग मिले संक्रमित, उपचार के बाद 16 स्वस्थ

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले के छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि उपचार के बाद 16 मरीज स्वस्थ हो गए। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि संक्रमण दर में काफी गिरावट आई है। अब तक जिले में 30,555 लोग कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं, जिनमें 30,145 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते 266 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 144 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति सावधान किया जा रहा है। शरीरिक दूरी के नियमों का पालन करते तथा चेहरों पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी