पांच दिन बाद गंगनहर से निकाला गया सरिया

सोमवार को गंगनहर से सरिये को निकालने का काम शुरू किया गया। हालांकि सरिये को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम तक तकरीबन अस्सी फीसदी सरिये को निकाला जा चुका था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:05 AM (IST)
पांच दिन बाद गंगनहर से निकाला गया सरिया
पांच दिन बाद गंगनहर से निकाला गया सरिया

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सोमवार को गंगनहर से सरिये को निकालने का काम शुरू किया गया। हालांकि सरिये को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम तक तकरीबन अस्सी फीसदी सरिये को निकाला जा चुका था।

गुरुवार की अलसुबह गंगनहर में गिरी डीसीएम में करीब 15 टन सरिया भरा हुआ था। डीसीएम को तो शनिवार को निकाल लिया गया था। परंतु लाखों का सरिया नहर में ही रह गया था। ट्रांसपोर्ट के मालिक सलमान ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लगातार सरिये को निकालने की कवायद होती रही है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। सोमवार को गोताखोरों ने सरिये में चेन डाली उसके बाद सरिया को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। गंगनहर का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का संचालन पुल से रोक दिया गया है जिसके चलते वाहनों को वाया खतौली और जौली से भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी