तीस साल से चल रहा है जमीन को लेकर विवाद

मुजफ्फरनगर जेएनएन। गांव अलावलपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर कश्यप समाज के लोगों ने मंदिर बना र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:41 PM (IST)
तीस साल से चल रहा है जमीन को लेकर विवाद
तीस साल से चल रहा है जमीन को लेकर विवाद

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। गांव अलावलपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर कश्यप समाज के लोगों ने मंदिर बना रखा है। उधर, अनुसूचित जाति के लोग जमीन पर उनका रास्ता होने की बात कह रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच करीब 30 साल से विवाद है, जिसका आज तक निस्तारण नहीं हो सका है। उधर, कश्यप समाज के लोगों द्वारा दीवार का निर्माण करने पर अनुसूचित जाति के लोगों में रोष फैल गया। दोनों पक्षों में पथराव और फायरिग हुई। इस दौरान मूर्तियां भी खंडित हो गई।

26 नामजद, 150 अज्ञात, सात गिरफ्तार

कश्यप समाज के लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव और फायरिग में दारोगा शिव सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके चलते दारोगा शिव सिंह नागर ने कश्यप समाज के तीरथ, शिवकुमार, मोतीराम, सोमदत्त, आदित्य, शीशपाल, सीताराम, गोपाल, दयानन्द, पीताम्बर, सोराज, बृह्मसिंह, राजपाल, श्यामलाल, चंद्रपाल, गुलाब, जयसिंह, सोनू, गुरुबचन, पंकज, नीरज, सुभाष, मोनू, रविन्द्र, रणदीप और दीपक को नामजद और 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीरथ, शिवकुमार, मोतीराम, सोमदत्त, आदित्य, शीशपाल व सीताराम को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।

पहले दीवार बनवाओ, फिर पुलिसकर्मियों को ले जाओ

दोनों पक्षों में पथराव की सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कश्यप समाज के लोगों ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। सूचना पाकर जैसे ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तो कश्यप समाज के लोगों का कहना था कि पहले दीवार बनवाओ फिर पुलिसकर्मियों को ले जाओ। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर पुलिसकर्मियों को बंधनमुक्त कराया। इतना ही नहीं कश्यप समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति के लोगों पर कार्रवाई न होने की सूरत में मुस्लिम धर्म अपनाने की चेतावनी दी है।

और मुकदमे होंगे दर्ज

अलावलपुर में दीवार बनाने को लेकर हुए संघर्ष में अभी और मुकदमे दर्ज होंगे। इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से पुलिस पर पथराव और फायरिग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अभी दोनों पक्षों में पथराव, फायरिग और मूर्ति खंडित होने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी