बाग मालिक पर हमला कर दो लाख लूटने का आरोप

जानसठ के तिसंग गांव निवासी रईसुद्दीन पुत्र शकूर ने तहरीर देकर बताया कि उसने राजपुर गांव में बाग ठेके पर ले रखा है। गुरुवार शाम वह बाग में रखवाली कर रहा था। तभी पांच युवक बाग में आम तोड़ने लगे तो उसने मना किया जिस पर लड़कों ने मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:55 PM (IST)
बाग मालिक पर हमला कर दो लाख लूटने का आरोप
बाग मालिक पर हमला कर दो लाख लूटने का आरोप

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जानसठ के तिसंग गांव निवासी रईसुद्दीन पुत्र शकूर ने तहरीर देकर बताया कि उसने राजपुर गांव में बाग ठेके पर ले रखा है। गुरुवार शाम वह बाग में रखवाली कर रहा था। तभी पांच युवक बाग में आम तोड़ने लगे तो उसने मना किया, जिस पर लड़कों ने मारपीट की। धारदार हथियारों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाग मालिक को देने के लिए रखे दो लाख रुपये भी लूट ले गए। पुलिस ने रईसुद्दीन को सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि मामला मारपीट का है। युवक मेहलकी गांव के बताए जा रहे हैं। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। दरांती से हमलाकर युवक को किया घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार कस्बे के काजियान मोहल्ला निवासी सावेज पुत्र शहजाद गुरुवार को साइकिल पर घूम रहा था। इसी दौरान कस्बे के ही दो युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है आरोपितों ने दरांती से सावेज पर हमलाकर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपित भाग गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। नाले में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से ग्रामीण की मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के फुगाना गांव का रहने वाला विपिन मलिक पुत्र तेजवीर गुरुवार को सुबह घर से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत से चारा लेने जा रहा था। गांव के बाहर तालाब के पास भैंसा-बुग्गी को साइड देते समय ट्रैक्टर-ट्राली गहरे नाले में पलट गयी। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक विपिन मलिक की मौत हो गई। स्वजन व ग्रामीण दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से विपिन के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी