कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कार व बाइक की भीडंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:37 PM (IST)
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कार व बाइक की भीडंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया है।

क्षेत्र के गांव बरला निवासी नदीम पुत्र तसलीम बाइक पर सवार होकर छपार से सामान खरीद कर वापस लौट रहा था, गुरुवार सुबह को जैसे ही वह बरला में सिचाई विभाग की कोठी के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। स्वजनों ने आरोपित के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए एक लाख

मुजफ्फरनगर: मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव संभलहेडा निवासी फैजल के खाते से साइबर ठगों ने लिक भेजकर 50 हजार रुपये की नकदी ट्रांसफर कर ली थी। इसके अलावा छपार निवासी अंकित कुमार के खाते से भी साइबर ठगों ने लिक भेजकर 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इंस्पेक्टर संजीव भटनागर ने बताया कि कार्रवाई करते हुए फैजल के खाते में 50 हजार और अंकित के खाते में भी 50 हजार रुपये वापस कराए गए। दो किशोरी लापता

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार शाम को उसकी नाबालिग बेटी अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। घर न लौटने पर उसे काफी तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। दोनों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी