टीजीटी की परीक्षा देंगे 9692 परीक्षार्थी

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) के लिए 9692 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जो सात और आठ अगस्त को छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। दोनों दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने अधिकारियों व प्रधानाचार्यो की बैठक ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:42 AM (IST)
टीजीटी की परीक्षा देंगे 9692 परीक्षार्थी
टीजीटी की परीक्षा देंगे 9692 परीक्षार्थी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) के लिए 9692 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो सात और आठ अगस्त को छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। दोनों दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने अधिकारियों व प्रधानाचार्यो की बैठक ली है।

कलक्ट्रेट कक्ष में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, स्लाइड रूलर, लांग टेबल, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रानिक घड़ी, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी भी प्रकार का उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। मास्क अनिवार्य रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराते हुए दो कक्ष निरीक्षकों तथा पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। किसी भी केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सचल दल प्रभारियों को स्मार्ट फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान एसटीएफ सक्रिय रहेगी।

डीआइओएस गजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में कुल 2372 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में 3109 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। आठ अगस्त को प्रथम पाली में कुल 2323 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 1888 परीक्षार्थी परीक्षा में शमिल होंगे। सभी केंद्रों पर एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। केंद्रों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, बीएसए मायाराम मौजूद रहे।

एसपी सिटी से मिला प्रतिनिधिमंडल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। हिदू महासंघ का प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से उनके कार्यालय में मिला और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। एसपी सिटी ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। महासंघ की टीम ने हरिद्वार से गंगा जल लाकर वितरित करने की मांग उठाई। केपी चौधरी, डा. जल सिंह वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, बिट्टू सिखेड़ा, संदीप जिदल, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी