921 बुजुर्ग और बीमारों ने लगवाई वैक्सीन

गुरुवार को जनपद में 921 बुजुर्ग तथा बीमार व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसके साथ ही 23 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 14 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ली। साथ ही 764 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:45 PM (IST)
921 बुजुर्ग और बीमारों ने लगवाई वैक्सीन
921 बुजुर्ग और बीमारों ने लगवाई वैक्सीन

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। गुरुवार को जनपद में 921 बुजुर्ग तथा बीमार व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसके साथ ही 23 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 14 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ली। साथ ही 764 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

जनपद में गुरुवार को कुल 958 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई तथा 764 को दूसरी डोज दी गई। कुल 1722 लोगों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को मार्च महीने में प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला चिकित्सालय में टीकाकरण किया जाएगा तथा ब्लाक स्तर पर प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना से संबंध निजी चिकित्सालयों में भी शीघ्र ही आयुष्मान कार्डधारकों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग शासनादेश के मुताबिक लाभार्थियों का लगातार टीकाकरण कर रहा है। गुरुवार को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक तथा 59 वर्ष तक के बीमार लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। बघरा में पांच, भोपा-मोरना तथा बुढ़ाना में क्रमश: 100 व 96, चरथावल, जानसठ व खतौली में क्रमश: 54, 14 व 44 एवं मेघाखेड़ी, पुरकाजी व शाहपुर में क्रमश: 75, 27 व 42 तथा मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में 464 बुजुर्ग तथा 45 वर्ष से ऊपर के बीमारों का टीकाकरण किया गया। एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार कम होता जा रहा है। सीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8639 पर पहुंच गई है। बताया कि अब तक 8516 कोरोना पाजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी