जिले के 5155 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि मंगलवार को जिले में आज 5155 लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। मंगलवार को टीकाकरण केंद्रों पर 3338 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 2623 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 715 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:53 PM (IST)
जिले के 5155 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
जिले के 5155 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि मंगलवार को जिले में आज 5155 लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। मंगलवार को टीकाकरण केंद्रों पर 3338 लोगों को टीकाकरण किया गया, जिनमें से 2623 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 715 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जिले में मंगलवार को आनलाइन स्लाट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 1817 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। झांसी रानी उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में झांसी रानी नेहरू मार्केट में 18 एवं 45 आयु वर्ग के लोगों को व्यक्ति की प्रथम डोज दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने किया। जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी व महामंत्री संजय मदान ने व्यवस्था बनाई। नमन गर्ग, हरप्रीत सिंह सनी, चुन्नीलाल सुनेजा, अमरजीत सिडाना, अशोक कंसल, सुनील राजदेव, सुनील तायल अजय सिघल, राकेश गुलाटी शामिल रहे।

उधर, नुमाईश ग्राउंड में मगंल बाजार के व्यापारियों के लिऐ लगे शिविर का शुभाऱंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, रोहित तायल, राजेश पराशर, रमेश चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से किया।

संजय गर्ग व योगेश मित्तल ने रामलीला टिल्ला क्षेत्र के हल्का नंबर दो प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीन शिविर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सुभाष नगर के शिव मंदिर में नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। इस दौरान 270 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। महामृत्युंजय मिशन के अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ग्राम, प्रधान सतीश बालियान टीकाकरण प्रभारी रेनू गर्ग, राजेश कुमार, बंटी, अमित कुमार, गोलू शर्मा व पंडित संजीव शास्त्री शामिल रहे।

45 प्लस को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में अब 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को ब्लाक परिसर में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीका लगेगा। सीएचसी प्रभारी डा. विक्रांत चौधरी ने बताया कि सीएचसी में वैक्सीन लगवाने के लिए 18 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की भीड़ पहुंच रही थी, जिससे ओपीडी के मरीजों को देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। अब 28 जुलाई से कस्बे के ब्लाक परिसर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को सीएचसी परिसर के वैक्सीनेशन सेंटर पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी