गंगा मेला को चौबीस घंटे बाकी बदहाल हैं प्रतीक्षालय-शौचालय

मोरना (मुजफ्फनगर) : तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले प्रसिद्ध गंगा स्नान मेला क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:56 PM (IST)
गंगा मेला को चौबीस घंटे बाकी बदहाल हैं प्रतीक्षालय-शौचालय
गंगा मेला को चौबीस घंटे बाकी बदहाल हैं प्रतीक्षालय-शौचालय

मोरना (मुजफ्फनगर) : तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले प्रसिद्ध गंगा स्नान मेला को चौबीस घंटे शेष रह गए हैं, लेकिन अभी तक तैयारी पूरी नहीं की गई है। यात्री प्रतीक्षालय एवं शौचालय टूटा पड़ा है, जिससे नगरी के साधु-संतों में भारी रोष है।

जिला पंचायत की देखरेख में 20 से 24 नवंबर तक प्रसिद्ध कार्तिक गंगा स्नान मेला आयोजित किया जाएगा, जबकि मुख्य स्नान 23 नवंबर को होना है। मेला में लाखों श्रद्धालु भैंसा-बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर गंगा स्नान करने नगरी में आते हैं और चार दिन तक तंबू बनाकर ठहरते हैं। मेला शुरू होने में मात्र चौबीस घंटे शेष रह गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने तैयारी अभी तक पूरी नहीं की है। गंगा घाट पर कूड़ा-करकट और गंदगी के ढेर पड़े हैं तथा घाट की सीढि़यों पर काई लगी हुई है। नगरी के कल्याणदेव तिराहा का मुख्य यात्री प्रतीक्षालय एवं शौचालय टूटा पड़ा है, जिसे ठीक न कराए जाने से संतों में रोष बना है। रविवार को कई दर्जन नगरीवासियों ने यात्री प्रतीक्षालय एवं शौचालय की मरम्मत को लेकर हंगामा भी किया। श्रीगंगा सेवा समिति के महकार ¨सह, महाशक्ति सिद्धपीठ की संचालिका परमयोगिनी मां राजनंदेश्वरी, गुरुकुल आश्रम के स्वामी आनंदवेश व रामानुजकोट आश्रम के आचार्य विष्णु महाराज आदि का कहना है कि गंगा मेला में लाखों श्रद्धालु स्नान करने आएंगे, लेकिन उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की है। जगह-जगह कूड़ा-करकट, पन्नी व मैला आदि पड़ा हुआ है। साधु-संतों ने डीएम राजीव कुमार शर्मा से कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी