आशियाना बनाने को 18.17 करोड़ मिले

प्रधानमत्री आवास योजना के पात्रों को गणतंत्र दिवस पर बड़ी सौगात मिली है। जिले के 3382 पात्रों के बैंक खाते में 18.17 करोड रुपये पहुंचे हैं। अब अधूरे निर्माण तेजी से जारी किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:56 PM (IST)
आशियाना बनाने को 18.17 करोड़ मिले
आशियाना बनाने को 18.17 करोड़ मिले

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। प्रधानमत्री आवास योजना के पात्रों को गणतंत्र दिवस पर बड़ी सौगात मिली है। जिले के 3382 पात्रों के बैंक खाते में 18.17 करोड रुपये पहुंचे हैं। अब अधूरे निर्माण तेजी से जारी किए जाएंगे।

डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास पूर्व में कोई पक्का आवास नहीं था, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया गया है। योजना के तहत 2.50 लाख रुपये अनुदान के रूप में सीधे लाभार्थियों के खाते में तीन किस्तों के रूप में हस्तांतरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को जिले की समस्त नगर निकायों के 13752 पात्र लाभार्थियों में से 11971 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार, 10733 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 1.50 हजार एवं 7190 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार दिए जा चुके हैं। अब 1535 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 126 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त और 1721 पात्रों को तृतीय किस्त की धनराशि जारी की गई है। कुल 18.17 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा प्रसारण हुआ। समस्त नगर निकायों के कार्यालय में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम दिखाया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने पात्रों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किए।

आवासीय योजना के पात्रों को दिखाया सजीव प्रसारण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के अंतर्गत पात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार तीसरे पहर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बुलवाया गया। चेयरमैन जहीर फारुकी ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर से सजीव प्रसारण के माध्यम से भाषण सुनवाया गया। अधिशासी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि सीएम ने इस दौरान सरकार की ओर से तीन लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान मुकेश, सोमपाली, कल्लू, संदीप, सोनी, रेखा, नसीमा,जगदीश, मोंटी, प्रमोद, संदीप, प्रवीण, काशीराम, बबली, इसराइल , तेलू, अनिल कुमार व रामकुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी