जिला बार संघ में 18 प्लस वालों को लगा कोरोनारोधी टीका

जिला बार संघ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिला बार संघ अध्यक्ष कलीराम तथा महासचिव अरुण शर्मा के साथ फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:41 PM (IST)
जिला बार संघ में 18 प्लस वालों को लगा कोरोनारोधी टीका
जिला बार संघ में 18 प्लस वालों को लगा कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिला बार संघ अध्यक्ष कलीराम तथा महासचिव अरुण शर्मा के साथ फीता काटकर किया।

जिला बार संघ महासचिव अरुण शर्मा ने बताया कि कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से सबसे बड़ा बचाव है। जिला बार संघ महासचिव अरुण शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी अधिवक्ताओं का पूर्ण रूप से टीकाकरण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सहयोग मिल रहा है। बताया कि शनिवार को 200 अधिवक्ताओं का टीकाकरण किया गया।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगंध जैन, मो. इस्लाम, सुरेंद्र मैनवाल, ललित भारद्वाज, अमित भारद्वाज, अर्पित मित्तल, धीरेंद्र मलिक, सनी काजी, गोपाल मोहन गौड़, संदीप कटारिया, प्रदीप मलिक पूर्व महासचिव, ओंकार तोमर व राजबीर सिंह अधिवक्ता शामिल रहे।

उधर, श्रीश्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज-नई मंडी एवं स्वास्थ्य विभाग-मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भी राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। 45 वर्ष आयु से अधिक के लगभग 130 लोगों को टीका लगा। 85-90 साल के बुजुर्गो ने भी टीका लगवाया।

सभासद विपुल भटनागर का शिविर आयोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन अनुराग जैन, दीपक जैन व कार्तिक जैन ने किया। शिविर में श्रीपाल जैन, जेके जैन, सिद्धार्थ जैन, राजेश जैन, कपिल जैन, नमन जैन, निशांक जैन व अनिल कंसल आदि अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी