गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया 151 फुट ऊंचा तिरंगा

बुढ़ाना में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक के प्रयासों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के महावीर तिराहा पर 151 फुट ऊंचे तिरंगा का लोकार्पण किया गया। भाजपाइयों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:24 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया 151 फुट ऊंचा तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया 151 फुट ऊंचा तिरंगा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक के प्रयासों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के महावीर तिराहा पर 151 फुट ऊंचे तिरंगा का लोकार्पण किया गया। भाजपाइयों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नगर पंचायत की ओर से महावीर तिराहा पर 151 फुट ऊंचा तिरंगा के साथ शौचालय और पुलिस चौकी का भी लोकार्पण किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं चेयरपर्सन बाला त्यागी ने लोकार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में हर वर्ग और संगठन के लोग सहभागिता करने पहुंचे। नगरवासियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और शहीदों को याद किया। डा. संजीव बालियान और उमेश मलिक के नेतृत्व में युवाओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। जोशीले युवाओं ने भारत माता की जय और वंदेमातरम् का जयघोष किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रमोद ऊटवाल, विधायक प्रमोद सैनी, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, विनीत कात्यायन, जीतेंद्र त्यागी, ठाकुर रामनाथ, अवनीश चौधरी, ईओ ओम गिरी, मोनू मलिक व अंकुश राठी आदि मौजूद रहे।

एक शाम बलिदानियों के नाम

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। दूधली गांव में विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के सौजन्य से सर्वसमाज जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में 'एक शाम बलिदानियों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समिति के अध्यक्ष संजय राणा ने सन 1993 में शहीद हुए ठा. महेंद्र सिंह की पत्नी गायत्री देवी, 2004 में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो सगे भाइयों सुधीर कुमार व संदीप कुमार के पिता मा. रामपाल व शहीद स्वतंत्रता सेनानी पं. आशाराम के परिवार को सम्मानित किया। इसके अलावा समाजसेवी डा. सिंहराज को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति के तरानों को सुनकर उपस्थित शहीदों के परिवारों के साथ ग्रामीणों की आंखे छलक उठीं। कार्यक्रम में सोहनवीर सिंह, नगर प्रचारक अजय कुमार, अनूप कुमार, पुनीत कुमार, ग्राम प्रधान रवींद्र, सुखबीर गोस्वामी, रवींद्र, नरेश कुमार, आनंद, जगपाल व सौरभ राणा आदि सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी