बैंक कर्मचारी समेत 117 कोरोना संक्रमित

कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग आयकर विभाग के बाद जेल और एसबीआइ शाखा में रविवार को बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। रविवार को 1547 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कुल 117 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 113 रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:32 PM (IST)
बैंक कर्मचारी समेत 117 कोरोना संक्रमित
बैंक कर्मचारी समेत 117 कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग, आयकर विभाग के बाद जेल और एसबीआइ शाखा में रविवार को बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। रविवार को 1547 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कुल 117 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 113 रही।

रविवार को महावीर चौक पर कोविड जांच केंद्र पर कोरोना की जांच कराने वालों की अधिक भीड़ रही। अन्य स्थानों व जिला अस्पताल में भी दो बजे के बाद तक जांच करने कोरोना संदिग्ध पहुंचते रहे। स्वास्थ्य विभाग से जारी हुई 1547 सैंपलों की रिपोर्ट में 117 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 37 आरटीपीसीआर, 67 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 13 निजी लैब में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 113 मरीजों के स्वस्थ होने का दावा किया गया, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, कई सरकारी कार्यालयों में पॉजिटिव मरीज मिलने के चलते सैनिटाइजेशन कराया गया।

इन्होने कहा

रविवार को 117 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सैनिटाइजेशन का कार्य भी लगातार कराया गया है।

- आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व

chat bot
आपका साथी