मुरादाबाद में बुलेट और दो लाख रुपये न मिलने पर युवक ने तोड़ा रिश्ता, बाेला- नहीं करूंगा निकाह

बिलारी थाना क्षेत्र के गांव तेवर खास निवासी ग्रामीण ने सोमवार को एसएसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता दो साल पहले गांव ढकिया नुरू निवासी युवक से तय हुआ था। इस दौरान रिश्ता तय करने की रस्म के दौरान 50 हजार रुपये खर्च किए थे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:52 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:52 PM (IST)
मुरादाबाद में बुलेट और दो लाख रुपये न मिलने पर युवक ने तोड़ा रिश्ता, बाेला- नहीं करूंगा निकाह
मुरादाबाद में बुलेट और दो लाख रुपये न मिलने पर युवक ने तोड़ा रिश्ता, बाेला- नहीं करूंगा निकाह

मुरादाबाद, जेएनएन। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव तेवर खास निवासी ग्रामीण ने सोमवार को एसएसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता दो साल पहले गांव ढकिया नुरू निवासी युवक से तय हुआ था। इस दौरान रिश्ता तय करने की रस्म के दौरान 50 हजार रुपये खर्च किए थे। इसके बाद दो साल तक सभी त्योहारों में लड़के के घर जाकर सोने की झुमकी, सोने की बाली, चांदी की पाजेब और 20 हजार रुपये दिए थे।

पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि निकाह के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की गई थी। पूरा परिवार शादी के इंतजाम में जुटा था। लेकिन इसी दौरान लड़के और उसके परिवार वालों ने दो लाख रुपये की नगदी के साथ ही बुलेट मोटर साइकिल की मांग दी।

परिवार के लोगों ने जब असमर्थता जताई तो निकाह करने से मना दिया। निकाह नहीं करने पर जब खर्चा वापस मांगा गया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने शिकायत सुनने के बाद बिलारी थाना प्रभारी को जांच कर आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी