योगी सरकार इस योजना से बेटियों की शादी तक कर रही आर्थिक मदद, मुरादाबाद में 45,197 को मिला लाभ

Kanya Sumangala Yojana कन्या सुमंगला योजना के तहत मुरादाबाद मंडल में कोरोना संक्रमण के बाद अच्छा काम हुआ है। कुल 42226 बेटियों को साढ़े सात करोड़ से अधिक की धनराशि दी गई है। योजना बेटियों को बोझ समझने वाले माता-पिता को उन्हें पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:58 PM (IST)
योगी सरकार इस योजना से बेटियों की शादी तक कर रही आर्थिक मदद, मुरादाबाद में 45,197 को मिला लाभ
बिजनौर जनपद में कन्या सुमंगला योजना के तहत सबसे बेहतर काम हुआ।

मुरादाबाद, (मोहसिन पाशा)। Kanya Sumangala Yojana : कन्या सुमंगला योजना के तहत मुरादाबाद मंडल में कोरोना संक्रमण के बाद अच्छा काम हुआ है। यहां कुल 42226 बेटियों को साढ़े सात करोड़ से अधिक की धनराशि दी गई है। यह योजना बेटियों को बोझ समझने वाले माता-पिता को उन्हें पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है। पहली किश्त कन्या के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। दूसरी किश्त कन्या के टीकाकरण के लिए मिलती है। इसी तरह शादी होने तक इस योजना के तहत बेटियों को मदद दी जाती है। इससे कन्या भ्रूण हत्या के मामलों भी कमी आ रही है। यही वजह है कि लोगों का रुझान भी योजना को लेकर बढ़ रहा है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 25 अक्टूबर 2019 को शुरू की। योजना का मकसद बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान कराकर उनका भविष्य बनाना है। योजना का एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ही उठा सकती हैं। लेकिन, आवेदक और उसके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जुड़वा बेटियाें को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। अनाथ बेटी को यदि किसी ने गोद लिया है तो उसे भी योजना का लाभ मिल रहा है। योजना का लाभ एक अप्रैल 2019 या इसके बाद पैदा होने वाली बेटियाें को भी लाभ मिल सकता है।

इस तरह मिलता है लाभ

पहली किस्त: जन्म लेने से समय ही दी जाती है

दूसरी किस्त: कक्षा एक में प्रवेश लेने पर दो हजार रुपये

तीसरी किस्त: कक्षा छह में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपये

चौथी किस्त: कक्षा आठ में प्रवेश लेने पर आठ हजार रुपये

पांचवी किस्त: हाईस्कूल पास करने पर सात हजार रुपये

छठी किस्त: इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने पर आठ हजार रुपये

सातवीं किस्त: 21 साल की आयु पूरी कर लेने पर उसकी शादी के लिए दो लाख रुपये की मदद।

आवेदन के लिए यह प्रपत्र चाहिएः आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण, बैंक अकाउंट, बेटी गोद ली हुई है तो उसका प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र।

जनपद कुल आवेदन निरस्त आवेदन कुल बिल बने भुगतान की संख्या अब तक भुगतान

मुरादाबाद 24011 10549 9469 8931 1,56,40000 करोड़

अमरोहा 18906 6258 9106 7766 1,41, 27000 करोड़

बिजनौर 27479 6592 17021 16504 3,06,17000 करोड़

रामपुर 19270 12991 4078 4018 7158000 लाख

सम्भल 16689 6377 5523 5007 8716000 लाख 

क्या कहते हैं अधिकारीः जिला प्रोेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने बताया कि हम लगातार बेटियों को लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मुरादाबाद में बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त हुए हैं। कुछ आवेदन ब्लाकों से जांच होकर नहीं आ रहे हैं। वहां से आएं को योजना का लाभ दिलाने के लिए आगे बढ़ाया जाए। इसलिए जांच करके जल्द आवेदनों को भेजें ताकि लंबित आवेदनों का निस्तारण हो सके।

chat bot
आपका साथी