World Hearing Day : कान रोग से बचाव के ल‍िए आज लगाया जाएगा श‍िव‍िर, क‍िया जाएगा जागरूक

बुधवार को विश्व श्रवण दिवस है जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में कान रोग के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसमें लोगों को जागरूक क‍िया जाएगा। कान की देखभाल की जानकारी दी जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:02 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:02 AM (IST)
World Hearing Day  : कान रोग से बचाव के ल‍िए आज लगाया जाएगा श‍िव‍िर, क‍िया जाएगा जागरूक
पीएचसी में कान रोग के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर लगाया जाएगा।

मुरादाबाद। बुधवार को विश्व श्रवण दिवस है, जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में कान रोग के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर लगाया जाएगा।

कानों में होने वाली बीमारी बचाव के साथ उनका इलाज भी किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गर्ग ने बताया कि दुनिया भर में ऐसे बहुत लोग हैं जो बहरेपन के शिकार हैं। बहरेपन में या तो कम सुनाई देता है या बिल्कुल भी सुनाई नहीं देता है। आमतौर पर इसके शुरुआती लक्षणों को लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जिस वजह से धीरे-धीरे बहरेपन की समस्या गंभीर रूप ले लेती है। समय से इलाज कराने पर लोग बहरेपन से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी