मुरादाबाद के फूलवती कन्या इंटर कालेज में कार्यशाला, छात्राओं को क‍िया गया जागरूक

फूलवती कन्या इंटर कालेज में मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. कुमार मंगलम सारस्वत और रीना तोमर ने परीक्षा तनाव एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के साथ करियर काउंसिलिंग की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:45 AM (IST)
मुरादाबाद के फूलवती कन्या इंटर कालेज में कार्यशाला, छात्राओं को क‍िया गया जागरूक
परीक्षा तनाव एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के साथ करियर काउंसिलिंग की।

मुरादाबाद। फूलवती कन्या इंटर कालेज में मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. कुमार मंगलम सारस्वत और रीना तोमर ने परीक्षा तनाव एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के साथ करियर काउंसिलिंग की।

उन्होंने बताया कि वे किस प्रकार से बोर्ड परीक्षा के तनाव से बाहर निकलकर अच्छी तैयारी कर सकती हैं। बताया कि सबसे पहले तो मन में हर रोज यह बात बैठाएं कि बोर्ड परीक्षा भी वैसे ही हैं, जैसे अन्य परीक्षाएं होती हैं। टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। तला भुना और मसालेदार खाने से परहेज करें। प्रधानाचार्य मीनाक्षी मोहन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी