सम्भल में बिजली के टावर से गिरकर मजदूर की मौत

हाईटेंशन लाइन के टावर पर काम करते समय एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:20 AM (IST)
सम्भल में बिजली के टावर से गिरकर मजदूर की मौत
सम्भल में बिजली के टावर से गिरकर मजदूर की मौत

सम्भल, जेएनएन। हाईटेंशन लाइन के टावर पर काम करते समय एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूर सोनभद्र जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

सोनभद्र जिले के थाना चुंगल क्षेत्र के गांव चंचलिया का नारायण उर्फ भाईराम (32 वर्ष) पुत्र मनमोहन पिछले कई दिनों से बहजोई क्षेत्र में निर्माणाधीन विद्युत लाइन पर मजदूरी कर रहा था। हर रोज की तरह शनिवार को भी वह विद्युत लाइन के टावर में काम करने गया। शनिवार देर शाम को अचानक वह टावर से नीचे गिर गया, जिससे उसके गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए बहजोई के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चंदौसी ले जाया गया। देर रात उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सीएससी में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मजदूर की टावर से गिरकर मौत हुई है, जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी