Mission power: महिला शिक्षा ही आत्मनिर्भरता का पहला कदम

मिशन शक्ति के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय चमरौआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय की पूर्व छात्रा व एमए अंतिम वर्ष की छात्रा गुलिस्ता ने की। लवकुश यादव ने महिला आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:22 PM (IST)
Mission power:  महिला शिक्षा ही आत्मनिर्भरता का पहला कदम
मिशन शक्ति : महिला शिक्षा ही आत्मनिर्भरता का पहला कदम

मुरादाबाद, जेएनएन। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय चमरौआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय की पूर्व छात्रा व एमए अंतिम वर्ष की छात्रा गुलिस्ता ने की। कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह ने उपस्थित महिलाओं व छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर के विषय मे बताया साथ ही जरूरत पड़ने पर उपयोग की सलाह भी दी। लवकुश यादव ने महिला आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की। इस दौरान राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित मधु सक्सेना ने महिलाओं व बालिकाओं की जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति खुद उन्हें जागरूक होना पड़ेगा और इसके लिए पहला कदम ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शिक्षा है। उषा गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण व आत्मस्वावलंबन को कैसे बढ़ाया जाए, इसके विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बेटी गुलिस्ता ने भविष्य में स्वयं के आत्मनिर्भर होने का दृढ़ संकल्प लेते हुए महिला समाज को आत्मनिर्भर व साहसी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रतीक शर्मा, मुहम्मद अकरम, रेनू यादव जागृति चौधरी, सुनयना पाण्डेय,मोनिका अग्रवाल, मेघा अग्रवाल,स्वाति अग्रवाल,गरिमा अग्रवाल,राजबाला, नीलम मौजूद रहीं। संचालन सुनयना पाण्डेय ने किया।

chat bot
आपका साथी