अमरोहा में शराब की दुकान का विरोध, महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी

गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में पपसरा की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि उनका विरोध जायज है।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:02 PM (IST)
अमरोहा में शराब की दुकान का विरोध,  महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी
अमरोहा में शराब की दुकान का विरोध, महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी

अमरोहा। गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में पपसरा की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गांव में जिस स्थान पर शराब की दुकान है वहां आबादी है। महिलाओं का आना जाना रहता है। साथ ही आसपास कई स्कूल भी हैं। लिहाजा दुकान को हटाया जाना जरूरी है। गुरुवार को ग्राम प्रधान नीतू ¨सह के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूल परिसर में एकत्र हुई महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा यदि शराब की यह दुकान बंद नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगी। महिलाओं का कहना था कि पहले से ही गांव में शराब बंदी को लेकर महिलाएं आंदोलन कर रही हैं। तमाम लोगों ने शराब से मुक्ति पा ली है परंतु अब गांव में शराब की दुकान खुलने से दिक्कतें बढ़ रही हैं। लिहाजा यह दुकान बंद होनी चाहिए। प्रधान नीतू ¨सह ने कहा इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर राजेश्वरी, मुन्नी, चमेली, धर्मो, मूर्ति, चमनो, चंद्रवती, अनीता, राम किशोरी, प्रवेश, राजो, माया, संजय, भागवती, गीता, रामवती, प्रकाशो, आदेश, कमलेश, अखिलेश, सत्यवती, मिथलेश, मीना देवी, लक्ष्मी व ममता समेत सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी