रामपुर में करवा चौथ पर महिला ने ससुराल पहुंचकर किया हंगामा, जानें क्या रही हंगामा करने की वजह

Woman Created Ruckus on Karwa Chauth in Rampur करवा चौथ पर पति घर नहीं आया तो महिला खुद ससुराल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह पति को साथ ले जाने की जिद पर अड़ी रही।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:36 PM (IST)
रामपुर में करवा चौथ पर महिला ने ससुराल पहुंचकर किया हंगामा, जानें क्या रही हंगामा करने की वजह
पारिवारिक विवाद के चलते काशीपुर में किराये के मकान में रहती है पत्नी

मुरादाबाद, जेएनएन। Woman Created Ruckus on Karwa Chauth in Rampur : करवा चौथ पर पति घर नहीं आया तो महिला खुद ससुराल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह पति को साथ ले जाने की जिद पर अड़ी रही। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के मुहल्ला भूबरा निवासी राजकुमार का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। उसने अपनी पत्नी को पारिवारिक विवाद के चलते उत्तराखंड के काशीपुर में किराए के मकान में रखा है। रविवार को करवा चौथ पर महिला अपने पति की राह देख रही थी। शाम तक जब पति उससे मिलने काशीपुर नहीं पहुंचा तो वह अपनी ससुराल पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।

शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामे की सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है, इसके चलते पुलिस ने महिला को समझाकर घर वापस भेजने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिला पति को बुलाने की जिद पर अड़ी रही। महिला का आरोप है कि पति ने दो माह से कमरे का किराया भी नहीं दिया है। इसके चलते उसे जीवन यापन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चौकी प्रभारी कोमल सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। महिला को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम खबर भेजे जाने तक महिला का ससुराल में हंगामा जारी रहा।

जेल भेजे गए आरोपितों को मिली जमानत : बलवे की सूचना न देने व मारपीट में शामिल चौकीदार समेत चार आरोपितों पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की थी। एसडीएम न्यायालय से चौकीदार, पूर्व प्रधान समेत चार आरोपितों को जेल भेज दिया था। तीन दिन बाद आरोपितों को जमानत मिल गई है। इनमें थाना मिलकखानम के गांव पदमपुर के चौकीदार देशराज, पूर्व प्रधान सुरेश कम्बोज, केहर सिंह, प्रेम चंद व एक अन्य शामिल हैं। मिलक खानम पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर चारों आरोपितों को एसडीएम न्यायालय में भेजा था। वहां से जेल भेज दिया था।

chat bot
आपका साथी