शर्मनाक : बेटा न होने पर महिला को मिली सजा, तलाक देने के साथ पति ने घर से भी निकाला

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम दलपतपुर निवासी कोमल ने एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की। विवाहिता कोमल ने आरोप लगाया कि करीब आठ साल पहले उसका निकाह रामपुर जिले की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अजीतपुर निवासी अजहर हुसैन के साथ हुआ था।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:14 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:09 PM (IST)
शर्मनाक : बेटा न होने पर महिला को मिली सजा, तलाक देने के साथ पति ने घर से भी निकाला
शादी के कुछ दिन बाद दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहे थे।

 मुरादाबाद, जेएनएन। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम दलपतपुर निवासी कोमल ने एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की। विवाहिता कोमल ने आरोप लगाया कि करीब आठ साल पहले उसका निकाह रामपुर जिले की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अजीतपुर निवासी अजहर हुसैन के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहे थे। पांच बेटियां होने के बाद पति और परिवार के लोग कोमल को ताने देकर घर से बाहर निकालने की धमकी देने लगे। वहीं पति ने बेटा न होने पर दूसरा निकाह कर लिया। जब पत्नी ने विरोध किया तो पति कहने लगा कि उसे बेटा चाहिए, बेटियों का खर्चा वह नहीं उठाएगा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करके तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस घटना के बाद महिला ने सिविल लाइंस और मूंढापांडे थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी के सामने पेश होकर मदद की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के बाद महिला थाने में पति अजहर हुसैन, ससुर साबिर अली, कबीरन जहां, आमिर, ताहिर, जीनत, रीना, फिरोज जहां, कैसर जहां, रजिया, इशरत जहां, पप्पू, शफीक, मुख्तियार, असिद, शिवानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी