Wheat purchase in Moradabad : गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन ले सकते हैं किसान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री के लिए किसान ऑनलाइन टोकन भी ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को एफसीएस की साइट पर जाना होगा। गेहूं क्रय केंद्र सुबह सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:57 PM (IST)
Wheat purchase in Moradabad : गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन ले सकते हैं किसान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
मंडी समिति के केंद्र पर जिले भर के किसान बेच सकते हैं गेहूं ।

मुरादाबाद, जेएनएन। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री के लिए किसान ऑनलाइन टोकन भी ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को एफसीएस की साइट पर जाना होगा। गेहूं क्रय केंद्र सुबह सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्रों पर जिले में कहीं से भी आकर किसान गेहूं बेच सकते हैं। लेकिन, केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव राय ने बताया कि एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की खरीद होनी है। गेहूं क्रय केंद्र सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे। मंडी स्थलों के बाहर के क्रय केंद्रों से राजस्व ग्रामों को संबद्ध कर दिया है। किसानों का गेहूं यदि मानक के मुताबिक नहीं है तो वह खुद ही उसकी छनाई कर सकते हैं। यदि क्रय केंद्रों पर गेहूं की उतराई, छनाई एवं सफाई का कार्य केंद्र पर उपलब्ध श्रमिकों द्वारा किया जाता है। ऐसे में वास्तविक व्यय के आधार पर वार्ता करके समझौते के मुताबिक 20 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किसानों को करना होगा। इसलिए किसानों से अनुरोध है गेहूं क्रय केंद्रों पर लाने से पहले सफाई कर लें। उन्होंने बताया कि सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने वाले किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल http//fcs.up.in पर पंजीकरण कराना जरूरी है। इसके बाद किसान ऑनलाइन टोकन भी ले सकते हैं। यह व्यवस्था केंद्रों पर भी है। लेकिन, ऑनलाइन कराने से किसानों को फायदा होगा।

जिले में कुल 73 गेहूं क्रय केंद्र हैं

खाद्य विभाग-07

पीसीएफ-42

पीसीयू-07

यूपीएसएस-12

एसएफसी-03

मंडी- 01

खाद्य निगम-01

परेशान होने पर इन अधिकारियों को करें फोन

संजीव कुमार राय जिला खाद्य विपणन अधिकारी मोबाइल-9450757036

विनय सिंह कुशवाहा जिला प्रबंधक, पीसीएफ मोबाइल-8765984764

विनीत चौहान जिला प्रबंधक, यूपीएसएस मोबाइल-9897034600

रविंद्र कुमार जिला प्रबंधक, एसएफसी मोबाइल-8979677488

सतीश कुमार जिला प्रबंधक, पीसीयू मोबाइल-9958980036

सचिन कुमार कंट्रोल रूम मोबाइल-9917888229

chat bot
आपका साथी