Wheat Procurement in Corona Period : गेहूं खरीद में अव्वल रहा मुरादाबाद का यह जनपद, जानिए किसानों से कितने टन खरीदा गेहूं

Wheat Procurement in Corona Period कोरोना काल में मंडल मे गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है। पिछले साल ढाई लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर हुई थी। इस बार अभी तक तीन लाख 23 हजार 922. 26 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:18 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:18 AM (IST)
Wheat Procurement in Corona Period : गेहूं खरीद में अव्वल रहा मुरादाबाद का यह जनपद, जानिए किसानों से कितने टन खरीदा गेहूं
Wheat Procurement in Corona Period : गेहूं खरीद में अव्वल रहा मुरादाबाद का यह जनपद

मुरादाबाद, जेएनएन। Wheat Procurement in Corona Period : कोरोना काल में मंडल मे गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है। पिछले साल ढाई लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों के माध्यम से हुई थी। इस बार अभी तक तीन लाख 23 हजार 922. 26 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। अभी चार दिन बाकी हैं। 15 जून तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सभी जिलों में गेहूं की खरीद होनी है।

इसके लिए किसान अभी भी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। भाकियू नेता एमएसपी पर खरीद के लिए ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार पर एमएसपी की व्यवस्था खत्म करने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे में रिकार्ड खरीद करके सरकार ने किसानों काे राहत देने का काम किया है। लेकिन, भुगतान को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंडल में हजारों की संख्या में किसान भुगतान के लिए भटक रहे हैं।

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मनोज कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद करने वाली सभी एजेंसियों के जिम्मेदार अधिकारियों पर किसानों के बकाया भुगतान के लिए दवाब बनाया जा रहा है। जिले से आला अधिकारियों को भी भुगतान करने में लापरवाही करने वाली एजेंसियों के बारे में बता दिया गया है। जल्द ही मंडल से सभी किसानों का बकाया भुगतान कराने की कोशिश की जाएगी।

मुरादाबाद मंडल के पांचों जिले में गेहूं खरीद और किसानों को होने वाले भुगतान की स्थिति पर एक नजर

जनपद कुल केंद्र दैनिक खरीद कुल हुई खरीद किसान को हुआ भुगतान बकाया

मुरादाबाद 73 1711.80 टन 61019.51 टन 9171.96 लाख 2879.40 लाख

सम्भल 71 1189.25 टन 79599.56 टन 12504.99 लाख 3215.92 लाख

अमरोहा 41 603.60 टन 29036.34 टन 3731.30 लाख 2003.38 लाख

बिजनौर 47 872.30 टन 27683.29 टन 4475.00 लाख 992.44 लाख

रामपुर 124 1839.80 टन 134174.67 टन 23204..03 लाख 3295.47 लाख

356 6216.75 331513.37 टन 53087.28 लाख 12386.61 लाख

chat bot
आपका साथी