Weather in Moradabad : कोहरे से हुई सुबह की शुरुआत, मौसम ने कराया सर्दी का अहसास

Weather in Moradabad Weather गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए शनिवार की सुबह कुछ राहत का पैगाम लेकर आई। हालांकि बारिश तो नहीं हुई लेकिन चारों तरफ छाए कोहरे ने गर्मी पर कुछ हद तक रोक लगा दी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:05 AM (IST)
Weather in Moradabad  : कोहरे से हुई सुबह की शुरुआत, मौसम ने कराया सर्दी का अहसास
मुरादाबाद में कोहरे के बीच रामगंगा नदी पार करते लोग।

मुरादाबाद। जिले में मौसम का मिजाज शनिवार को बदला बदला सा नजर आया। सुबह लोग सोकर उठे तो सड़कोंं पर हर तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे सर्दी आ गई। कई जगहों पर दूर तक देखनाा मु‍श्किल हो रहा था। इस बीच नाव से लोग रामगंगा पार करते द‍िखाई दिए। 

वहीं दूसरी ओर सम्‍भल के चन्दौसी में शुक्रवार को भोर से दोपहर तक आसमान में कई बार छाए बादलों ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। वहीं दोपहर के बाद तेज हुई धूप की तपिश ने जनमानस की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी। मौसम की इस बेईमानी से लोग निराश हो उठे। सूरज की तपन व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। जबकि गर्मी है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार की भोर से ही आसमान में बादल छा गए जो कुछ देर बाद ही हट गए। उसके बाद धूप निकल आई, लेकिन 11:30 बजे आसमान में बादल छा गए। लोग बारिश के इंतजार में आसमान की ओर ताकते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। उसके बाद मौसम फिर से बदल गया। आसमान में छाए बादल धीरे-धीरे गायब हो गए व तेज धूप खिल गई। इससे लोगों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई। दोपहर बाद निकली तेज धूप लोगों को परेशान करती रही। धूप की तपिश तेज होने पर सड़क पर गुजरते राहगीरों का सफर कठिन हो गया। इससे परेशान महिलाएं घरों से छाता लेकर व युवती मुंह पर कपड़ा बांधकर निकली। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में राहगीर हरे पेड़ की छांव तलाशते दिखे।

chat bot
आपका साथी