अमरोहा के 400 सिख परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने को उठाई आवाज

अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन ने सिखों की समस्‍याओं को लेकर आवाज उठाई। उनकी समस्‍याओं का समाधान कराने की मांग की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:40 PM (IST)
अमरोहा के 400 सिख परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने को उठाई आवाज
अमरोहा के 400 सिख परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने को उठाई आवाज

अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्र से मुलाकात की। विस्थापित सिखों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

मंगलवार की दोपहर भाकियू भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता की और बताया कि अमरोहा की धनौरा तहसील क्षेत्र में करीब पांच गांवों में लगभग 400 सिख परिवार रहते हैं। हाल ही में सरकार ने रामपुर व बिजनौर जनपद के विस्थापित सिखों के लिए शासनादेश जारी किया है जिसके तहत उनको जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। इसी तरह जनपद के सिख परिवारों को भी जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाए। इससे पूर्व भी कई बार इस संबंध मेंं आवाज उठाई जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया। सिख परिवारों के हक के लिए उनकी समस्‍याओं का समाधान होना बेहद जरूरी है।  इसके अलावा किसानों के बैंक खातों से काटे गए सरचार्ज को वापस उनके खातों में भेजा जाए। किसानों की समस्‍याओं का गंभीरता से समाधान हो। समय पर ऋण चुकता करने वाले किसानों को वापस की जाने वाली तीन फीसद ब्याज की राशि समान आधार पर दी जाए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांगों के निस्तारण की मांग की है। इस दौरानजिला प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सत्यपाल ¨सह, सरदार ¨सह, आरा ¨सह, कश्मीर ¨सह, फौजी गुरजीत ¨सह, दशमेश ¨सह, कंवरजीत ¨सह, धर्मजीत ¨सह, साहब ¨सह, बलकार ¨सह, देवेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी