बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने किया विधायक का घेराव

मुरादाबाद जेएनएन गाव गाजीपुर में शनिवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के पहुंचने पर ग्रामीणों ने घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:19 PM (IST)
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने किया विधायक का घेराव
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने किया विधायक का घेराव

मुरादाबाद, जेएनएन : गाव गाजीपुर में शनिवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के पहुंचने पर ग्रामीणों ने घेराव किया और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की।

ग्रामीणों ने बताया कि बुखार के बढ़ते प्रकोप के कारण गाव व आसपास के क्षेत्र में अनेकों मौतें हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गाव में बुखार पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोगों की मौत भी हो रही है। अगर लापरवाही इसी तरह बरती गई तो और भी कई जानें जा सकती हैं।

इस पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ आनंद वर्धन और बीडीओ वीरेंद्र सिंह से बातचीत कर गाव गजीपुर, महलौली, हाथीपुर चित्तू , पीतपुर, नैयाखेड़ा, ईसापुर, इमरतपुर सिरसी, मल्हीपुर महमूदा नगला, खनूपुरा, सराय पंजू, भैसोड़, चिड़ियाठेर, बाछलभूड़ आदि गावों में फागिंग कराने, स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर बुखार पीड़ितों को चिह्नित कर इलाज कराने की माग की। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहम्मद रिजवान, शाकिर, साहेबन, फिरोज आलम, साने आलम, सरफराज, आसिफ, मेराज, सलीम, मुशाहिद अली, शोएब, जमशेद आलम, जहागीर, रेहान, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद अकरम, जिलानी, आस मोहम्मद, मोहम्मद आसिफ, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी