मुरादाबाद में संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने नहीं होने दिया पोस्टमार्टम

Death of a villager in suspicious circumstances पाकबड़ा थाना थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद स्वजन शव लेकर चले गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:18 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:18 AM (IST)
मुरादाबाद में संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने नहीं होने दिया पोस्टमार्टम
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी छत्रपाल कृषि कार्य करते थे।

मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद स्वजन शव लेकर चले गए।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी छत्रपाल कृषि कार्य करते थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे स्वजन गंभीर हालत में छत्रपाल को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के लोग शव को मोर्चरी में रखने के लिए कहा, लेकिन स्वजन शव को लेकर गांव चले गए। जिला अस्पताल में आए मृतक किसान के भाई चंद्रपाल ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे छत्रपाल अपनी बेटी को लेने के लिए हरियाणा जा रहे थे। थोड़ी दूर पैदल चले तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पाकबड़ा थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की सूचना पर ग्रोथ सेंटर चौकी प्रभारी सतेंद्र शर्मा मौके पर गए थे। वहां स्‍वजनों ने बताया कि किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है। स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।  

chat bot
आपका साथी