निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस

एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण का शव मिला। सूचना पर गुन्नौर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीण की पहचान कर उसके स्वजन को सूचना देकर बुलवा लिया। बीमार से मौत होने की चर्चा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:53 PM (IST)
निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौत का कारण मान रही बीमारी।

मुरादाबाद, संवाद सूत्र। सम्‍भल के गुन्‍नौर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू चौराहे के नजदीक बदायूं रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण का शव मिला। सूचना पर गुन्नौर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीण की पहचान कर उसके स्वजन को सूचना देकर बुलवा लिया।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू चौराहे के नजदीक बदायूं रोड पर धीरेंद्र सिंह निवासी ईसमपुर के निर्माणाधीन मकान में एक ग्रामीण का शव लोगों ने देखा तो वहां पर भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान मनोज (40) पुत्र पूरन निवासी ब्यौरा थाना रजपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दे दी। सूचना पर स्वजन मौके पर आ गए। मृतक के पास दो बच्चे हैं और वह काफी दिनों से गुन्नौर में ही रह रहे थे। पुलिस मौत का कारण बीमारी मान रही है।

chat bot
आपका साथी