बीडीसी प्रमाणपत्र को लेकर विजयी और हारे प्रत्याशियाें में हुई मारपीट, जानिए आगे क्या हुआ

जोया ब्लाक में जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे बीडीसी सदस्य से हारे हुए प्रत्याशी के साथ मारपीट हो गई। जिसमे हारे हुए प्रत्याशी ने गलत तरीके से जीताने का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हारे हुए प्रत्याशी के ब्यान दर्ज कर घर भेज दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:30 PM (IST)
बीडीसी प्रमाणपत्र को लेकर विजयी और हारे प्रत्याशियाें में हुई मारपीट, जानिए आगे क्या हुआ
बीडीसी प्रमाणपत्र को लेकर विजयी और हारे प्रत्याशियाें में हुई मारपीट, जानिए आगे क्या हुआ

मुरादाबाद, जेएनएन।  जोया ब्लाक में जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे बीडीसी सदस्य से हारे हुए प्रत्याशी के साथ मारपीट हो गई। जिसमे हारे हुए प्रत्याशी ने गलत तरीके से जिताने का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हारे हुए प्रत्याशी के ब्यान दर्ज कर घर भेज दिया। जबकि दूसरे पक्ष ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के लिए तहरीर दी है।

डिडौली निवासी अर्जुन सिंह व अंकुर सिंह बीडीसी पद के लिए आमने-सामने चुनाव लड़े थे। अर्जुन सिह का आरोप है मतगणना स्थल पर हमे विजयी घोषित कर दिया था, लेकिन प्रमाण पत्र नही दिया था। गुरुवार को दूसरे पक्ष के अंकुर सिह काे नेट पर जीता हुआ दिखा दिया और बिना मोहर के जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया।

जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहना सुनी भी हुई दी। अंकुर सिंह शुक्रवार को जोया ब्लाक में प्रमाणपत्र पर सील मोहर लगवाने के लिए गया तो अर्जुन सिह भी अपनी मां कैलाशो देवी, भाई कपिल के साथ पीछे से पहुंच गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौंज के बाद मारपीट होने लगी।

जिसमें सूचना पर पहुंच पुलिस ने अर्जुन सिह के ब्यान दर्ज कर उसे घर भेज दिया। जबकि अंकुर सिह ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के लिए तहरीर दी है। 

chat bot
आपका साथी