UPPSC PCS Prelims Exam 2021 : आधे से भी ज्यादा परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, 10402 ने दी परीक्षा

UPPSC PCS Prelims Exam 2021 सुबह 1130 बजे परीक्षा छूटी दूसरी पाली 230 बजे से पांच बजे तक होगी। उसमें भी 27648 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं लेकिन जो अभ्यर्थी पहली पाली में गैरहाजिर हैं। इतने ही लगभग दूसरी पाली में भी रहेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:42 PM (IST)
UPPSC PCS Prelims Exam 2021 : आधे से भी ज्यादा परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, 10402 ने दी परीक्षा
पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा में उपस्थित रहे 32. 72 फीसद अभ्यर्थी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। UPPSC PCS Prelims Exam 2021 : रविवार को पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा हुई। पहली पाली में आधे से भी ज्यादा परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। कुल पंजीकृत 27648 में 10402 ने परीक्षा दी और 17246 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 37.72 फीसद अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। शहर के 58 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा हुई। कक्षों में बहुत कम उपस्थिति का कारण रविवार को करवा चौथ की वजह मानी जा रही है।

व‍िवाह‍ित महिलाएं परीक्षा केंद्र पर बहुत ही कम नजर आईं। बिजनौर, संभल, अमरोहा और रामपुर के अलावा आसपास के क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए मुरादाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में डटे रहे। उन्होंने पांच परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर, कालेज चित्रगुप्त इंटर, कॉलेज महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, आरएन इंटर कालेज, और पीएमएस पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। पहली पाली में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। सुबह 11:30 बजे परीक्षा छूटी दूसरी पाली 2:30 बजे से पांच बजे तक होगी। उसमें भी 27648 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं लेकिन जो अभ्यर्थी पहली पाली में गैरहाजिर हैं। इतने ही लगभग दूसरी पाली में भी रहेंगे। क्योंकि पहली पाली के अभ्यर्थी ही दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए अधिकृत हैं। पहली पाली में जीएस से जुड़े सवाल थे, जिसमें पर्यावरण से संबंधित अधिक सवाल आए। नई जीएस को आधार बनाकर इस बार प्रश्न पत्र आया है। जिसे सभी परीक्षार्थियों ने सही बताया और प्रश्न पत्र आसान होने की बात कही। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित की गई है। 

chat bot
आपका साथी