मुरादाबाद पहुंची हाईस्पीड ट्रेन-18, पहले चरण में बरेली, मुरादाबाद, लक्सर के बीच होगा ट्रायल

पूरी तरह से सील इस ट्रेन को आरपीएफ ने रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:06 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:06 AM (IST)
मुरादाबाद पहुंची हाईस्पीड ट्रेन-18, पहले चरण में बरेली, मुरादाबाद, लक्सर के बीच होगा ट्रायल
मुरादाबाद पहुंची हाईस्पीड ट्रेन-18, पहले चरण में बरेली, मुरादाबाद, लक्सर के बीच होगा ट्रायल

मुरादाबाद: हाई स्पीड ट्रेन-18 शुक्त्रवार की दोपहर 12.30 बजे मुरादाबाद पहुंच गई। पूरी तरह से सील इस ट्रेन को आरपीएफ ने रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम को सौंप दिया। ट्रेन पूरी तरह सील चेन्नई कोच फैक्ट्री से निकलने के बाद ट्रेन को पूरी तरह से सील करके भेजा गया है। कोच के बाहर सुरक्षा के लिए प्लास्टिक आदि लगाए गए हैं, जिससे ट्रायल से पहले कोच के साथ किसी तरह की कोई छेड़खानी न की जा सके। ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर मुरादाबाद तक लाया गया। ट्रेन-18 के पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया। कोच फैक्ट्री से आए तकनीकी कर्मियों के सामने ही सील चेक की गई। आरडीएसओ की टीम ने ट्रायल के लिए उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। शनिवार तक यह काम पूरा हो जाएगा। ट्रायल रविवार से शुरू होगा। प्रथम चरण का ट्रायल बरेली, मुरादाबाद, लक्सर के बीच किया जाएगा। इस दौरान यह ट्रेन 30, 60 और 100 किलोमीटर प्रति घटा की रफ्तार से दौड़ेगी। दूसरे चरण का ट्रायल मुरादाबाद-गाजियाबाद के बीच 115 किलोमीटर प्रति घटे की रफ्तार से चलाकर किया जाएगा। कोच फैक्ट्री के तकनीकी कर्मचारी भी पहुंचे ट्रेन-18 के पीछे एक जनरल बोगी लगी थी। इसमें ट्रेन-18 के ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर उसे ठीक करने के लिए 20 तकनीकी कर्मचारी थे। आठ कोच की है ट्रेन ट्रेन-18 में आठ कोच लगे हैं। कोच फैक्ट्री ने चार कोच में भार के लिए रेत से भरे बोरे भेजे हैं। चार अन्य कोच में मंडल रेल प्रशासन की ओर से रेत से भरे बोरे रखे जाएंगे। प्रमुख स्टेशनों पर तैनात किए गए कर्मचारी ट्रायल मार्ग के प्रमुख स्टेशन पर मंडल रेल प्रशासन ने कर्मचारी तैनात किए हैं, ये ट्रेन की सफाई करेंगे। ट्रेन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। गैंगमैन ने ली सेल्फी ट्रेन-18 को रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म पर रोकने के बजाय यार्ड की लाइन संख्या 15 में खड़ा कराया है। यहा आम लोग नहीं पहुंच पाएंगे। ट्रेन-18 को देखने के लिए रेलवे लाइन पर काम करने वाले गैंगमैन पहुंच गए। उन्होंने ट्रेन के साथ सेल्फी ली। ट्रायल की सभी तैयारिया पूरी ट्रेन-18 ट्रायल के लिए मुरादाबाद पहुंच गई है। मुरादाबाद रेल मंडल में आठ दिन तक ट्रायल किया जाएगा, इसके बाद ट्रायल के लिए इसे दिल्ली रेल मंडल को सौंप दिया जाएगा। ट्रायल की सभी तैयारिया कर ली गईं हैं।

- अजय कुमार सिंघल, मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद

chat bot
आपका साथी