पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, दारोगा का रिश्वत मागते ऑडियो वायरल

अब स्वार कोतवाली के एक दारोगा पर रिश्वत मागने का आरोप लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:40 AM (IST)
पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, दारोगा का रिश्वत मागते ऑडियो वायरल
पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, दारोगा का रिश्वत मागते ऑडियो वायरल

रामपुर: एक ओर पुलिस अधीक्षक जहा आम जनता में विभाग की छवि को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं थानों में तैनात दारोगा और सिपाही सुधरने का नाम नहीं ले रहे। एक दिन पहले भाकियू ने शहजादनगर थाने में तैनात दारोगा और सिपाहियों पर गोकशी करने वालों से पैसे लेने का आरोप लगाया था और अब स्वार कोतवाली के एक दारोगा पर रिश्वत मागने का आरोप लगा है। उसका रिश्वत मागते ऑडियो तक वायरल हो गया। दारोगा के खिलाफ स्वार नगर पालिका के कुछ सभासद शुक्त्रवार को काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खा लाला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट आए। वे एसपी से मिलकर ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन एसपी वहा नहीं मिले, जिस पर एसपी को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ड्क्षसह को सौंपा। सभासदों ने एएसपी को बताया कि स्वार कोतवाली में तैनात एक दरोगा न सिर्फ जनता के साथ, बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और खुलकर लोगों से रिश्वत मागते हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की मिलती है धमकी रिश्वत न मिलने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। सभासदों ने बताया कि दारोगा का आतंक इतना है कि कोई भी आम व्यक्ति उसके खिलाफ शिकायत करने से डरता है। काग्रेस नेता ने कहा कि दारोगा वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहा है। उसके खिलाफ शिकायत की निष्पक्ष जाच कराएं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी कराएं। सभासदों ने रिश्वत मागने का ऑडियो भी एएसपी को सुनवाया। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने शिकायत की निष्पक्ष जाच कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सभासद फैजान, सभासद इकरार, सभासद पति शाह आलम, सभासद सफदर अली, सभासद पति नादिर खा, सभासद इस्लाम हुसैन, सभासद फारूख, सभासद अतुल कुमार, सभासद पति हबीब, सभासद जमील, सभासद पति अकील अहमद, सभासद पति नासिर, सभासद अकील खान, सभासद बब्ली, हबीब अहमद, सिफत अली खान, आसिम मलिक आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी