UP TET Exam 2021 : टीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने चलाईं स्पेशल बसें

परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने बसों की व्यवस्था की गई है। रविवार सुबह बजे से बस अड्डे पर बसें खड़ी हो गईं थीं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:57 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:57 AM (IST)
UP TET Exam 2021 : टीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने चलाईं स्पेशल बसें
टीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज चलाएगा स्पेशल बसें।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) महानगर के 34 केंद्रों पर कराई जा रही थी। इसमें 34 हजार से अधिक अभ्‍यर्थियों को हिस्सा लेना था। हालांक‍ि बाद में यह न‍िरस्‍त हो गई। वहीं परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने बसों की व्यवस्था की। रविवार सुबह से बस अड्डे पर बसें खड़ी हो गईं थीं।

वापस लौटने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुरादाबाद डिपो व पीतल नगरी डिपो पर बसों की विशेष व्यवस्था की गई थी। जिस क्षेत्र के लिए भीड़ हुई, वहां के तत्काल बसों का संचालन किया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को वापस भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। 

chat bot
आपका साथी