UP Roadways Bus Service : त्‍योहारों पर चलने के ल‍िए तैयार हो रहीं बसें, सात अक्‍टूबर से शुरू होगा 700 बसों का संचालन

UP Roadways Bus Service रोडवेज प्रबंधन छह अक्टूबर तक सभी गाड़ियों की मरम्मत कराने का काम पूर कर लेगा। इसके साथ ही एसी बसों की भी मरम्‍मत कराई जा रही है। इससे मंडल भर में रोडवेज की सात सौ बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 01:50 PM (IST)
UP Roadways Bus Service : त्‍योहारों पर चलने के ल‍िए तैयार हो रहीं बसें, सात अक्‍टूबर से शुरू होगा 700 बसों का संचालन
मुख्यालय मरम्मत के लिए पार्टस आदि उपलब्ध करा रहा है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। UP Roadways Bus Service : त्योहार की भीड़भाड़ के लिए अभी से बसों को तैयार करना शुरू कर दिया गया है। सात अक्टूबर से मंडल में सात सौ बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्यालय मरम्मत के लिए पार्टस आदि उपलब्ध करा रहा है।

पितृ पक्ष का समय होने के कारण इन दिनों बसों में यात्रियों की संख्या कम है। जिसे जरूरत नहीं है, वह इन दिनों सफर नहीं कर रहा है। इससे 15 फीसद बसें ड‍िपो में खड़ी रहती हैं। मंडल में रोडवेज की सात सौ बसें हैं, इसमें लगभग सौ बसें नहीं चलती हैं। पितृ पक्ष खत्म होते ही त्योहार का सीजन शुरु हो जाएगा। नवरात्र, दुर्गा पूजा में जाने वालों की संख्या बढ़ जाएगी। रोडवेज प्रबंधन ने डिपो में खड़ी बसों की मरम्मत करानी शुरू कर दी है। ज‍िससे त्योहार के सीजन में चलने वाली बसें खराब नहीं हों। रोडवेज मुख्यालय से बसों की मरम्मत कराने के लिए पार्टस व टायर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बसों की मरम्मत कराने के साथ फटी हुई सीट आदि भी ठीक कराई जा रही है। रोडवेज प्रबंधन छह अक्टूबर तक सभी गाड़ियों की मरम्मत कराने का काम पूर कर लेगा। इसके साथ ही एसी बसों की भी मरम्‍मत कराई जा रही है। इससे मंडल भर में रोडवेज की सात सौ बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीतल नगरी शिव बालक ने बताया कि इन दिनों यात्री कम हैं, इसलिए बसें कम चल रहीं हैं। इसलिए बसों की मरम्मत कराई जा रही है। इससे त्योहार के समय बिना बाधा के बसों का संचालन हो सकेगा।

यह भी पढ़ेें :-

बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी वीरसिंह हाथी छोड़ साइकिल पर हुए सवार, जानें क्या बताई वजह

ट्रेन चालक और गार्ड के लिए खुशखबरी, अब चालक और गार्ड को तीन रुपये में मिलने लगा खाना

अब उत्तर प्रदेश में फर्जी Ration Card बनाना नहीं होगा आसान, जानिये क्या की गई है नई व्यवस्था

मुरादाबाद में शासन की टीम ने करोड़ों का घपला पकड़ा, छह एडीओ और 48 सचिवों के खिलाफ होगी कार्रवाई

chat bot
आपका साथी