यूपी पुलिस को मुरादाबाद से मिले 124 दारोगा, महिपाल यादव चुने गए सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट

Oath taking ceremony in police academy पीटीएस परेड ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कोरोना काल में कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए डीआइजी ने दारोगा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाराणसी के महिपाल यादव सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट चुने गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:24 PM (IST)
यूपी पुलिस को मुरादाबाद से मिले 124 दारोगा, महिपाल यादव चुने गए सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट
पुलिस अकादमी की डीआइजी पूनम श्रीवास्तव ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ली सलामी।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश पुलिस को 124 नए योद्धा मिले हैं। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में  दारोगा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि व पुलिस अकादमी की डीआइजी पूनम श्रीवास्तव ने सभी को शपथ दिलाई। वाराणसी के महिपाल यादव सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट चुने गए। उन्हें डीआइजी ने तलवार देकर सम्मानित किया।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते पीटीएस के क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती वर्ष 2011 के अंतर्गत चयनित 588 प्रशिक्षु दारोगा का प्रशिक्षण 16 मार्च 2020 को प्रस्तावित किया गया। इनमें से 234 प्रशिक्षु दारोगा का आवंटन मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में हुआ। इनमें से 127 प्रशिक्षुओं ने पीटीएस में आमद दर्ज कराई। सभी का एक वर्षीय आधार भूत प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें से एक प्रशिक्षु ने प्रशिक्षण अवधि में त्याग पत्र दे दिया। जबकि दो प्रशिक्षु 90 दिन से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने के कारण वापस लौटा दिए गए। एक प्रशिक्षु का जनपद आवंटित नहीं हो सका। वार्षिक परीक्षा में 124 प्रशिक्षु दारोगा शामिल हुए। सभी ने परीक्षा पास की। पीटीएस परेड ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कोरोना काल में कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए डीआइजी ने दारोगा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाराणसी के महिपाल यादव सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट चुने गए। उन्हे डीआइजी ने तलवार देकर सम्मानित किया। जबकि गोरखपुर के दिलीप कुमार चौबे इंडोर प्रशिक्षण में सर्वोत्तम कैडिट घोषित किए गए। इस मौके पर पीटीएस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

दीक्षांत परेड में शामिल होना पुलिस महकमे के हर कर्मचारी का सपना होता है। कोविड -19 के कारण दीक्षांत परेड की बजाय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

आप द्वारा धारण की गई वर्दी आपकी सत्यनिष्ठा, संवेदनशीलता, शालीनता, सुआचरण, अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, सेवान्मुख होने का परिचायक है। आज जो शपथ आपने ली, उसका सदैव मान रखेंगे। यह पूर्ण विश्वास है।

पूनम श्रीवास्तव, डीआइजी पुलिस अकादमी।

यह भी पढ़ें :-

युवती से दुष्‍कर्म के बाद बोला आरोप‍ित-क‍िसी को बताया तो जान से मार दूंगा, मैं क‍िसी से डरता नहीं

दो बाल‍िकाओं के माच‍िस के खेल में झोपड़ी में लगी आग, ज‍िंंदा जल गया नौ महीने का मासूम

Amroha Panchayat Election 2021 : बीडीसी प्रत्‍याशी कढ़ाई स‍िंबल का करती रहीं प्रचार, बैलेट पेपर में न‍िशान न‍िकला अंगूठी

chat bot
आपका साथी