मुरादाबाद के पाकबड़ा में दो भाइयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत

मुरादाबाद : बुधवार की दोपहर पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कलां में दर्दनाक हादसा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 02:29 PM (IST)
मुरादाबाद के पाकबड़ा में दो भाइयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत
मुरादाबाद के पाकबड़ा में दो भाइयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत

मुरादाबाद : बुधवार की दोपहर पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कलां में दर्दनाक हादसा हो गया। पड़ोस के बच्चों के साथ गढ्डे में नहाने गए तीन बच्चे देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। जब तक ग्रामीणों ने उन्हें निकाला तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में दो सगे भाई व एक बालिका है। बरसाती पानी से भरे गढ्डे में नहाने के लिए गए थे तीनों दोस्त तीनों बच्चे पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला गाव के रहने वाले थे। मरने वाले अलतामा, इस्माइल, अरकान तीनों दोस्त थे। आस पड़ोस में रहते थे। पिता मजदूरी करते हैं। बुधवार सुबह तीनों दोस्त घर के पास ही बरसाती पानी से भरे गढ्डे में नहाने के लिए गए। तीनों दोस्त पानी में उछल कूद करते-करते गहरे पानी में समा गए। जब तक बाहर निकाला गया, तीनों की हो चुकी थी मौत साथ में नहा रहे गाव के अन्य बच्चों ने यह देखकर शोर मचाया। परिवार वाले और गाव के लोग मौके पर पहुंच गए। तीनों को जब तक बाहर निकाला जाता। इससे पहले ही तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीनों जब बाहर निकले तो मृत थे। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अलतामा जरीफ का तो इस्माइल व अरकान काले के पुत्र थे। दो भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत से गाव में चीख पुकार मची एक साथ तीन बच्चों की मौत से गाव में चीख पुकार मच गई। दो पुत्रों के शव देख कर मा बेहोश हो गई। गांव वालों का भी बुरा हाल हो गया। गाव वाले शोकाकुल परिवार वालों को सात्वना दे रहे हैं। परिजनों को मुआवजे की माग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजे की माग कर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उन्हें शात करने का प्रयास कर रही थी।

chat bot
आपका साथी