एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे

गजरौला पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी व अफीम की तस्करी करने वाले एनसीआर क्षेत्र के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक 270 ग्राम अफीम व अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:32 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे
एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे

अमरोहा, जेएनएन। गजरौला पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी व अफीम की तस्करी करने वाले एनसीआर क्षेत्र के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक, 270 ग्राम अफीम व अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

रविवार को थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि जिला गौतम बुद्ध नगर के थाना जेवर क्षेत्र के गांव नगला छीतर निवासी सलमान पुत्र चांद व थाना दनकौर गांव चचूरा निवासी इंद्रजीत पुत्र प्रेम पाल दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं। यह अपराधी बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा सहित अन्य जनपदों में अफीम की तस्करी करते हैं। इसके साथ-साथ अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम के आस पास घात लगा कर खड़े हो जाते हैं और वहां पर कार्ड धारकों के साथ एटीएम बदल कर धोखाधड़ी कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं या फिर उसकी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। गजरौला में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे ऐसे ही धोखाधड़ी कर घटना करने की फिराक में घूम रहे थे। बदमाशों के पास से एक बाइक, 270 ग्राम अफीम के विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी