पंजाब मेल समेत दो ट्रेनें आज से बदले मार्ग से चलेंगी, जानिए क्या है वजह Moradabad News

पंजाब मेल समेत दो ट्रेनों के यात्रियों को आज से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के कार्य की वजह से ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 08:12 AM (IST)
पंजाब मेल समेत दो ट्रेनें आज से बदले मार्ग से चलेंगी, जानिए क्या है वजह  Moradabad News
पंजाब मेल समेत दो ट्रेनें आज से बदले मार्ग से चलेंगी, जानिए क्या है वजह Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। रेल लाइन की मरम्मत व इंटर लाकिंग के कार्य के कारण पंजाब मेल समेत दो ट्रेन आज से बदले मार्ग से चलेंगी। 

रेलवे लाइन की होगी मरम्मत 

लखनऊ रेल मंडल के कुंदनगंज स्टेशन पर गुरुवार से रविवार तक यार्ड का काम करने के साथ  रेललाइन की मरम्मत होगी। इस दौरान मुरादाबाद होकर चलने वाली हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल रायबरेली के बजाय वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ होकर चलेगी। इसी तरह से राजेंद्र नगर-जम्मूतवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस रायबरेली के बजाय वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ होकर चलेगी। इससे मुरादाबाद से रायबरेली प्रतापगढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह जानकारी मुख्य जन संर्पक अधिकारी दीपक कुमार ने दी। 

तकनीकी फाल्टों से रात में बीच रास्ते में खड़ी रहीं बीस ट्रेनें

मौसम में ठंड बढऩे के साथ रेल लाइन चटकने की घटना में वृद्धि हुई है। इसके अलावा सिग्नल फेल होना शुरू हो गया है। अन्य तकनीकी समस्याओं का भी रेल प्रशासन को सामना करना पड़ रहा है। इस कारण रात रेल मंडल में 20 ट्रेनें बीच रास्ते में रुकी रहीं। 

सिग्नल ने काम करना किया बंद 

मंगलवार रात तीन बजे रामपुर व मूंढापांडे के सिग्नल ने एकाएक काम करना बंद कर दिया। इससे ट्रेन संचालन बंद हो गया। तकनीकी टीम ने तड़के 4:10 बजे ठीक कर ट्रेन संचालन शुरू कराया। इसके दस मिनट बाद रामपुर में तड़के 4: 20 बजे अप होम सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। यहां सुबह 5:15 बजे सिग्नल ठीक कर ट्रेनों को चलाया गया। 

इंजन हुआ फेल 

मंगलवार रात दो बजे दलपतपुर मूंढापांडे के बीच गरीब नवाज एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इससे ट्रेन संचालन बंद हो गया। एक घंटे के बाद दूसरा इंजन देकर ट्रेन को चलाया। रात 1:25 बजे बाबूगढ़ कुचेश्वर स्टेशन के बीच रेललाइन चटक गई। तकनीकी कर्मचारी की सूचना पर टीम पहुंची और लाइन की अस्थायी मरम्मत कर रात 2:35 बजे ट्रेनों को धीमी गति से चलाना शुरू करा दिया। 

हबीबपुर-पुरैनी के बीच ट्रक ने मंगलवार रात 10:20 बजे फाटक तोड़ दिया। इससे ट्रेन संचालन बंद हो गया। तकनीकी टीम ने रात 12: 50 बजे फाटक को ठीक कर ट्रेन संचालन शुरू किया। इसी तरह से बघोली के पास ट्रक ने फाटक तोड़ दिया। 

हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस मंगलवार रात 2:50 बजे यहां पहुंची। सो रहे कुछ यात्री मुरादाबाद नहीं उतर पाए। इसपर यात्रियों ने यार्ड में ही चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। चालक ने दस मिनट में सिस्टम ठीक कर ट्रेन चलाई। 

इन कारणों से जलियावाला बाग एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, डुप्लीकेट पंजाब मेल, अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिल्ली पैसेंजर, गरीब नवाज एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, एसी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस समेत 20 मालगाड़ी बीच रास्ते घंटों रुकी रही। 

chat bot
आपका साथी