मुरादाबाद से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें तीन दिन तक ररहेंगी निरस्त, यहां जानें ट्रेनों के नाम और निरस्त रहने की वजह

Trains Canceled for Three Days सहारनपुर से लखनऊ मुख्य रेल मार्ग की अधिकांश स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन आधुनिक सिस्टम द्वारा किया जा रहा है। रामपुर स्टेशन से अभी ट्रेनों का संचालन मैनुअल सिस्टम से किया जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:24 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:24 AM (IST)
मुरादाबाद से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें तीन दिन तक ररहेंगी निरस्त, यहां जानें ट्रेनों के नाम और निरस्त रहने की वजह
रामपुर यार्ड रीमाडलिंग का काम सोमवार से होगा शुरू, डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें चलेंंगी बदले मार्ग से।

मुरादाबाद, जेएनएन। Trains Canceled for Three Days : सहारनपुर से लखनऊ मुख्य रेल मार्ग की अधिकांश स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन आधुनिक सिस्टम द्वारा किया जा रहा है। रामपुर स्टेशन से अभी ट्रेनों का संचालन मैनुअल सिस्टम से किया जा रहा है। रामपुर से एक ट्रेन के संचालन करने में न्यूनतम तीन रेल कर्मचारी की आवश्यकता होती है। मामूली चूक के कारण बड़ी ट्रेन दुर्घटना भी होने की संभावना होती है। मैनुअल सिस्टम अधिकांश समय खराब होने से ट्रेनों का संचालन बाधित होता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए रेलवे अब यहां पर  आधुनिक सिस्टम लगाने जा रहा है।

इसके तहत रामपुर यार्ड की रीमाडलिंग की जाएगी। इसका काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। रामपुर स्टेशन के यार्ड रीमाडलिंग के कारण 22 सितंबर से तीन दिन के लिए डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस दौरान डेढ़ दजर्न से अधिक ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चलेगी। यार्ड रीमाडलिंग के बाद एक कर्मचारी द्वारा ही सुरक्षित ट्रेनें का संचालन किया जा सकेगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय की स्वीकृति के बाद मुरादाबाद रेल मंडल सोमवार से दो चरण में यार्ड रीमाडलिंग का काम शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में 20 व 21 सितंबर को प्री इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन संचालन में कोई परेशानी होगी, लेकिन कुछ पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। दूसरे चरण 22 से 24 सितंबर तक काम किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन रोका जाएगा।

20 सितंबर से 24 सितंबर तक निरस्त ट्रेन

॰ अप व डाउन काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर

॰ मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर

॰ अप व डाउन रानीखेत एक्सप्रेस व जिम कार्वेट एक्सप्रेस

22 सितंबर से 24 सितंबर तक

॰ अप व डाउन कांठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर

॰ अप व डाउन दिल्ली-कांठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन नौचंदी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन महामना एक्सप्रेस

22 सितंबर से 24 सितंबर तक बदले मार्ग से चलेगी

॰ अप व डाउन नई दिल्ली शताब्दी: लालकुआ- काशीपुर-कटघर होकर

॰ अप व डाउन काशीपुर-देहरादून एक्सप्रेस: लालकुआ- काशीपुर-कटघर होकर

॰ अप व डाउन हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस: लालकुआ-बरेली होकर

॰ डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस: बरेली कैट-चन्दौसी-मुरादाबाद होकर

॰ हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस: बरेली कैट-चन्दौसी-मुरादाबाद होकर

॰ दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस: गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर

॰ गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस: गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर

॰ अप व डाउन वाराणसी-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस: गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर

॰ अप व डाउन ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस: गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर

॰ कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस: सहारनपुर-मेरठ-खर्जा-कानपुर होकर

॰ योगनगरी- प्रयाग एक्सप्रेस: मुरादाबाद-चन्दौसी-अलीगढ़- होकर

बीच रास्ते में रुक कर चलेगी

॰ नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 से 24 सितंबर तक

॰ लागगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 21 से 23 तक

॰ अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस 22 सितंबर को

chat bot
आपका साथी