Traffic Month 2021 : रैली निकालकर किया यातायात माह का आगाज, लोगों को क‍िया जागरूक

Traffic Month 2021 जागरूकता रैली निकालकर यातायात माह का आगाज किया गया। इस मौके पर आंबेडकर पार्क में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने फीता काटकर किया जबकि पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 04:12 PM (IST)
Traffic Month 2021 : रैली निकालकर किया यातायात माह का आगाज, लोगों को क‍िया जागरूक
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Traffic Month 2021 : रामपुर में सोमवार को जागरूकता रैली निकालकर यातायात माह का आगाज किया गया। इस मौके पर आंबेडकर पार्क में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने फीता काटकर किया, जबकि पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली आंबेडकर पार्क से रवाना की गई, जो गांधी समाधि पर जाकर संपन्न हुई।

रैली में दयावती मोदी एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, खुर्शीद कन्या इंटर कालेज, रजा डिग्री कालेज से एनसीसी के छात्र और छात्राओं, रिक्रूट महिला आरक्षी और यातायात के पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। यातायात रैली द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां थामे थे, जिन पर यातायात जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे थे। इनमें हेलमेट और सीट बेल्ट जरूरी-समझों न इसे मजबूरी, रांग साइड वाहन न चलाएं, तीन सवारी न बैठाएं जैसे स्लोगन प्रमुख थे। पुलिस कर्मियों द्वारा रास्ते में मिलने वाले लोगों को यातायात जागरूकता के लिए पम्फलेट भी बांटे गए। इसके अलावा नगर क्षेत्र में मुख्य-मुख्य चौराहों एवं अन्य स्थानों पर पोस्टर/बैनर लगाए गए। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह, एआरएम कपिल वार्ष्णेय, एआरटीओ सुरेंद्र सिंह, यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा, यातायात प्रभारी सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी