पत्नी की बीमारी के बहाने ली रिश्तेदार की बाइक और कर दी लूट

मुरादाबाद, जेएनएन: पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर एक युवक ने अपने रिश्तेदार से बाइक मांगी। उसी बाइक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:50 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:50 AM (IST)
पत्नी की बीमारी के बहाने ली रिश्तेदार की बाइक और कर दी लूट
पत्नी की बीमारी के बहाने ली रिश्तेदार की बाइक और कर दी लूट

मुरादाबाद, जेएनएन: पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर एक युवक ने अपने रिश्तेदार से बाइक मांगी। उसी बाइक से साथी के साथ मिलकर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट में शामिल दोनों आरोपितों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट की रकम बरामद कर ली गई है।

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दो मार्च को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने अंडा करोबारी मोनिस निवासी ग्राम फरीदपुर थाना मैनाठेर को लूट लिया था। अंडा कारोबारी से लुटेरों ने नौ हजार रुपये नकदी के अलावा उसका मोबाइल फोन भी लूटा था। पीड़ित ने तहरीर देकर लूट की सूचना पाकबड़ा पुलिस को दी। घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस लुटेरों की पहचान करने में जुट गई। लुटेरे जिस बाइक पर सवार थे, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर कैमरे में कैद हो गया था। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस बाइक मालिक की तलाश में जुटी। बाइक मालिक से पूछताछ में पता चला कि उसने अपना वाहन कटघर के रहने वाले एक व्यक्ति के हाथ चार साल पहले बेच दिया है। पुलिस बाइक के वर्तमान मालिक तक पहुंची। पूछताछ में पता चला कि मनोज उर्फ बिल्लू निवासी कमला विहार कालोनी गली नंबर दो बाइक मालिक का रिश्तेदार है। मनोज पत्नी की बीमारी का हवाला देकर बाइक ले गया था। तब पुलिस ने मनोज को दबोचा। मनोज ने न सिर्फ गुनाह कुबूला बल्कि वारदात में राजीव यादव उर्फ विक्की निवासी मुहल्ला जोशियान महबुल्लागंज थाना कटघर के भी शामिल होने की बात कही। दोनों ने बताया कि लूट के बाद जमकर शराब पी और दावत उड़ाई। करीब चार हजार रुपये खर्च हो गए। मनोज के खिलाफ कटघर में चार और पाकबड़ा में दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी