ओलंपियन कमलप्रीत कौर की कोच बोलीं, बदल रहा खेलों का ढांचा, आने वाले समय में हम बनेंगे खेलों के सरताज

Tokyo Olympic 2020 ओलंपियन डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर का फाइनल में प्रदर्शन अपने पिछले प्रदर्शन जितना अच्छा नहीं रहा। उनकी कोच राखी त्यागी इस बात से निराश नहीं हैं। वह कहती हैं भारत में खेलों का ढांचा लगातार सुधर रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:40 PM (IST)
ओलंपियन कमलप्रीत कौर की कोच बोलीं, बदल रहा खेलों का ढांचा, आने वाले समय में हम बनेंगे खेलों के सरताज
मुरादाबाद पहुंची ओलंपियन की कोच राखी त्यागी ने साझा के अपने अनुभव।

मुरादाबाद, जेएनएन। Tokyo Olympic 2020 : ओलंपियन डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर का फाइनल में प्रदर्शन अपने पिछले प्रदर्शन जितना अच्छा नहीं रहा। उनकी कोच राखी त्यागी इस बात से निराश नहीं हैं। वह कहती हैं भारत में खेलों का ढांचा लगातार सुधर रहा है। जैसे-जैसे सुधरा होगा और भारतीय खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी हमारे पास विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की अच्छी संख्या होगी। राखी त्यागी सोमवार को मुरादाबाद अपने माता-पिता के घर पहुंचीं।पंजाब की खिलाड़ी कमलप्रीत को साई कोच राखी त्यागी ने प्रशिक्षित किया है। राखी त्यागी ने बताया कि मुरादाबाद में उनका बचपन बीता है। उन्होंने बताया कि मूलत: वह मेरठ की रहने वाली हैं। उनके पिता एफसीआइ मुरादाबाद में जाब करते थे तो लाइन पार में घर बना लिया था। अब उनका परिवार यहीं रहता है। साई की कोच ने बताया कि टोक्यो में रहते हुए भी कमलप्रीत आनलाइन मार्गदर्शन ले रहीं हैं। वीडियो काल के माध्यम से राखी ने कमलप्रीत को रविवार को भी टिप्स दिए थे।

chat bot
आपका साथी