Today in City 27 November 2021 : दोपहर को होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्‍मेलन

Today in City 27 November 2021 ज‍िले में शहर से लेकर देहात तक व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी सौंप दी गईं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:56 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:56 AM (IST)
Today in City 27 November 2021 : दोपहर को होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्‍मेलन
दोपहर को होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्‍मेलन।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Today in City 27  November : ज‍िले में शहर से लेकर देहात तक व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी सौंप दी गईं हैं।

टीकाकरण : संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीकाकरण सुबह 10:00 बजे।

जुलूस : दौलतबाग से खबरिया शरीफ तक झंडा जुलूस सुबह 10:00 बजे।

टूर्नामेंट : कमला दुबे मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट सोनकपुर स्टेडियम में सुबह 10 :00 बजे।

उमंगोत्सव : कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगूपुरा में उमंगोत्सव 2021 कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे।

विमोचन : उत्तर प्रदेश समाचार सेवा सहयोगी प्रकाशन ग्राम भारती के अंत्योदय विशेषांक का विमोचन-संगोष्ठी कंपनी बाग स्थित सेनानी भवन में सुबह 11:30 बजे।

सम्मेलन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रेम चुनरिया बुधबाजार में छात्र सम्मेलन दोपहर 12:30 बजे।

समर्पण : विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम प्रेम चुनरिया में शाम 5:30 बजे।

टीइटी की परीक्षा कल, बैठेंगे 13636 परीक्षार्थी : रामपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी परीक्षा ) 28 नवंबर काे होगी। जनपद में इस परीक्षा में 13636 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए विभाग के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा की पहली पारी में 23 केंद्रों पर 8437 व दूसरी में 14 पर 5199 परीक्षार्थी बैठेंगे। यह परीक्षा सीसीटीवी पर लाइव रहेंगी। प्रदेश मुख्यालय से इनकी निगरानी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। कोविड के नियमों का पालन करते हुए यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पारी में 23 केंद्रों पर 8437 जबकि दूसरी पाली में 14 केंद्र पर 5199 महिला-पुरुष शामिल होंगे। अधिकांश केंद्र शहर में बनाए गए हैं। इनके अलावा बिलासपुर, मिलक, शाहबाद, पटवाई में बनाए गए हैं। सभी जगह धारा 144 लागू कर दी गई है। व्यवस्था में दो पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। पहली पारी में आठ सेक्टर व चार जोनल जबकि दूसरी में चार सेक्टर और तीन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इनके अलावा सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।

समय से पहले होगा पहुंचना : जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस परीक्षा में बैठने वालों को समय से पहले पहुंचना होगा। पहली पारी 10 से 12.30 बजे और दूसरी पारी दोपहर ढाई से पांच बजे तक रहेगी। 45 मिनट पहले अपनी आइडी, प्रवेश पत्र, बीटीसी या बीएड की मुख्य अंक तालिका के साथ पहुंचना होगा। 

chat bot
आपका साथी