Today in City 25 October : आज ज‍िले में होंगे ये कार्यक्रम, प्रमुख आयोजनों पर एक नजर

Today in City 25 October ज‍िले में शहर से लेकर देहात तक व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी सौंप दी गईं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:37 AM (IST)
Today in City 25 October : आज ज‍िले में होंगे ये कार्यक्रम, प्रमुख आयोजनों पर एक नजर
संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीकाकरण होगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Today in City 25 October : ज‍िले में शहर से लेकर देहात तक व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी सौंप दी गईं हैं।

टीकाकरण :  संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीकाकरण सुबह 10:00 बजे।

कार्यसमिति : भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यालय बुद्धि विहार में कार्यसमिति सुबह 11:30 बजे।

आंदोलन : जूनियर इंजीनियर अभियंता संघ का प्रदर्शन मुख्य अभियंता कार्यालय पर दोपहर 3:00 बजे।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 28 अक्टूबर को कर्मचारी देंगे धरना : रामपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की  कृषि भवन में बैठक हुई। इसमें प्रांतीय अपील पर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 28 अक्टूबर को डीएम कार्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। इसमें संगठन के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों के साथ पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर पवन कुमार सक्सेना, सोमेंद्र बहादुर सक्सेना, नरेंद्र पाल सिंह एनपी सिंह, परवेज अहमद खा, जसराज सागर, विश्व बंधु, जगदीश पटेल, दीपक शर्मा, नरेंद्र कुमार सक्सेना, शाहिद गुलशेर, दिलीप यादव, उमेश चंद्र यादव, नमन सक्सेना, भगवान दास, नवीन सिंह बिष्ट, मुराद खां, राजवीर सिंह, शैलेंद्र कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।

एडीएम प्रशासन का तबादला : रामपुर में अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता का तबादला हो गया है। उन्हें कानपुर देहात में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। उनके स्थान पर बांदा से लालता प्रसाद शाक्य आ रहे हैं। श्री शाक्य काे महीनेभर पहले रामपुर में ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया था, लेकिन 10 दिन बाद ही उन्हें बांदा स्थानांतरित कर दिया गया। अब फिर उन्हें रामपुर भेजा गया है। शाहबाद के एसडीएम मनोज कुमार को प्रोन्नत करते हुए फर्रुखाबाद में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार हाथरस से और अरुण मणि तिवारी बरेली से रामपुर स्थानांतरित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी